क्षेत्र के शराब माफियाओं में मचा हड़कंप
राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार, आंचलिक न्यूज@.com। थाना पलारी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि दीपावली पर्व पर भारी मात्रा में आसपास क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है।यह अवैधानिक कार्य, अवैध रूप से महुआ शराब बनाने एवं बेचने में कुख्यात ग्राम खैरी में संपादित किया जा रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक पश्चात थाना पलारी टीम द्वारा ग्राम खैरी में रेड कार्यवाही करने की योजना बनाई गई।थाना प्रभारी निरीक्षक शशांक सिंह के नेतृत्व में थाना पलारी से सउनि राजेश सेन, प्र.आर. अरशद खान, नवीन कुर्रे आरक्षक राममोहन राय, कृष्णा राय, त्रिलोकी बघेल, मनोज वर्मा, राकेश पाटले, विष्णु खटकर, एवं भास्कर धृतलहरे की पुलिस टीम द्वारा पूर्ण तैयारी के साथ सुबह ही ग्राम खैरी में छापा मारकर महुआ शराब सर्च अभियान चलाया गया।इस दौरान ग्राम खैरी में खेत-खार नाला के किनारे अवैध महुआ शराब निर्माण करने वाले संभावित जगहों पर खोजबीन प्रारंभ किया गया, जिसमें टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाने का सामान जप्त किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा खेतों के पास महुआ शराब बनाने के लिए छुपा कर रखा गया 100 बोरी महुआ पाश बरामद कर नष्ट किया गया। सांथ ही महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल लगभग ₹9000 कीमत मूल्य 16 नग एल्युमिनियम का बड़ा बर्तन जप्त किया गया है। सांथ ही इस संपूर्ण अभियान में ₹2000 कीमत मूल्य का 10 लीटर महुआ शराब भी जप्त किया गया है। थाना पलारी पुलिस द्वारा ग्राम खैरी में अवैध शराब निर्माण एवं इस अंवैधानिक कार्य को बढ़ावा देने वाले और असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी।