अविनाश कुशवाहा
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज@.com। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार सिंह देव एवं प्रतापपुर विधायक प्रत्यासी श्रीमती राजकुमारी शिवभजन मरावी जी के उपस्थिति में सौतार में बूथ, जोन एवं सेक्टर युवा कांग्रेस, NSUI, सोशल मीडिया सेवादल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रतापपुर के पदाधिकारी व बूथ, सेक्टर,जोन प्रभारी एवं युवा कांग्रेस, NSUI, सेवा दल,समस्त प्रकोष्ठ के कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत दिलवाने के सम्बंध में चर्चा की गई।
इस दौरान विधायक प्रत्याशी श्रीमती राजकुमारी शिवभजन मराबी ने कहा कि हम प्रत्येक बूथ स्तर पर बैठक रख कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी के सिपाही पूरी निष्ठा से कांग्रेस पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करेगें और भारी बहुमत से जीत दर्ज कराएंगे।
बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई तथा विधानसभा चुनाव को लेकर तय हुई रणनीतियों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
जिसमें सभी सेक्टर अध्यक्ष गण व प्रभारी, बूथ अध्यक्ष व बूथ प्रभारी साथ-साथ कांग्रेस परिवार के सभी वरिष्ठ जन वरिष्ठ कार्यकर्ता, सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण एवं कांग्रेस सेवा दल, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई व महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता व सदस्य गण उपस्थित रहे।