CG NEWS: शिवसेना ने निकाली 251 मीटर चुनरी यात्रा, मां सर्वमंगला को किया अर्पित..


CG NEWS: शिवसेना ने निकाली 251 मीटर चुनरी यात्रा, मां सर्वमंगला को किया अर्पित..

0

 


भागवत दीवान, 

कोरबा ब्यूरो, आंचलिक न्यूज। शिवसेना की कोरबा जिला इकाई द्वारा नवरात्र के अवसर पर 251 मीटर लंबे चुनरी यात्रा निकाल कर मां सर्वमंगला को अर्पित की गई। शिवसेना द्वारा लगातार 12 वर्ष से चुनरी यात्रा निकाली जा रही है और जिले के सभी नागरिकों की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए उत्तर मंगल की प्रार्थना की जा रही है। चुनरी यात्रा का आरंभ प्रदेश उपाध्यक्ष रवि मेजरवार, संभागीय रमेश श्रीवास, जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू, जान अध्यक्ष शेर बहादुर, उपाध्यक्ष दुर्गेश अहिरवार, ई रिक्शा उपाध्यक्ष दया सिंह, अध्यक्ष शांत निंजा द्वारा संयुक्त पूजन पश्चात मां की चुनरी यात्रा आरंभ की गई। कोहडिय़ा में वार्ड प्रमुख दिलीप यादव एवं रेणु सोनी द्वारा 50 महिलाओं के साथ चुनरी यात्रा का स्वागत किया गया। वही ई- रिक्शा सी जिला अध्यक्ष राजा केशरवानी, राजू सागर, अनिता एवं 50 शिव सैनिकों के साथ चुनरी यात्रा का स्वागत किया गया। माता की चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए।


मां मड़वारानी मंदिर में 4500 ज्योति प्रज्ज्वलित 


पहाड़ ऊपर मां मड़वारानी मंदिर में 4500 से अधिक मनोकामनाएं ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की गई। नवरात्र में इन दिनों पूरा क्षेत्र मां मड़वारानी की जयकारा से गूंज रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस नवरात्र पर्व पर मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर मुख्य स्थान पर मनोकामनाएं ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की गई हैं। इसमें मां मड़वारानी सेवा समिति झींका महोरा द्वारा घृत श्रृंगार 314, घृत ज्योति 176, तेल श्रृंगार 323 एवं तेल ज्योति 1604 तथा मां मड़वारानी जन कल्याण समिति द्वारा घृत श्रृंगार 137, घृत ज्योति 129, तेल श्रृंगार 250 व तेल श्रृंगार 1490 मनोकामनाएं ज्योति प्रज्ज्वलित की गई है। समिति द्वारा लोगों को दर्शन कराने के लिए समुचित व्यवस्था की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)