करीब 40 युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, विधायक नाग ने दिलाई सदस्यता, मुख्यमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर लगातार कांग्रेस की विचारधारा से लोग जुड़ रहे..


करीब 40 युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, विधायक नाग ने दिलाई सदस्यता, मुख्यमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर लगातार कांग्रेस की विचारधारा से लोग जुड़ रहे..

0



पखांजूर/कांकेर, आंचलिक न्यूज। जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनी है, तब से लगातार भारी संख्या में युवा पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं। परलकोट क्षेत्र सहित पुरे अंतागढ़ विधानसभा में हजारों लोग पहले भी कांग्रेस प्रवेश कर चुके हैं। इसी के तहत आज भी संगम क्षेत्र के 40 से अधिक की संख्या में युवाओं ने विश्राम गृह पखांजूर में अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।

आपको बता दें कि लगातार परलकोट क्षेत्र में युवा, महिला, आम लोग अन्य दलों को छोड़कर हर वर्ग के लोग कॉन्ग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं। बीते दिनों सैकड़ों की संख्या में युवाओं, महिलाओं, ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया था। इसी कड़ी में आज संगम क्षेत्र के 40 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। सभी को अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और कहा कि निश्चित तौर पर इन युवाओं के आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। किसी भी पार्टी का भविष्य का निर्णय युवाओं के हाथ में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के काफी लोकप्रिय हैं और उनके कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ रहे हैं।

सभी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण के बाद एक साथ शपथ लिया कि वे पूरे निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे। इस दौरान विधायक अनूप नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार कार्य कर रही है। उससे छत्तीसगढ़ की जनता का समुचित विकास हो रहा है। जिससे लोग स्वस्फूर्त होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं।


विधायक नाग की कार्यशैली देखकर कांग्रेस प्रवेश करने का लिया निर्णय- नव प्रवेशी युवा


सदस्यता लेने के बाद युवाओं ने कहा कि, वह पार्टी की रीति-नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। युवाओं ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी हमेशा से आमजन के हितों के लिए काम करती आई है। प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों के चलते निचले स्तर तक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गरीब, किसानों और युवाओं के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। युवाओं ने विधायक नाग से कहा की आपके विधायक बनने के बाद संगम क्षेत्र में सैकड़ों विकास कार्यों और लगभग सभी वादों काे पूरा किया है  आपकी कार्यशैली को देखकर कांग्रेस प्रवेश करने का निर्णय लिया है।

इन्होंने थामा कांग्रेस का हाथ 


चंचल हालदार, भवतोष मजूमदार, रनोजीत घरामी, तपन सरकार, पंकज मिस्त्री, जितेन घरमी, नीरज पाइक, अपु मंडल, असित मजूमदार, रशान पाइक, मानिक हालदार, सूरज मजूमदार,किशोर मिस्ट्री, सूजन मिस्त्री, मिथुन मंडल, निमाइ हालदार, बिपलव बढ़ाई, निपू बढ़ाई, शिलादित्य राय, सूरज बिस्वास, अनूप मंडल, शांतु सिकदर, संजय मंडल ,राजू मंडल, दीपक मंडल, प्रणब मिस्त्री, शंकर सरकार, हरी मिस्त्री, जयदेव मिस्त्री, गोविंदा सरकार, निराज व्यापारी, श्यामल ।

इनकी रही मौजूदगी 

विधायक प्रतिनिधि टुलू भट्टाचार्य, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विस्वास, जनपद पंचायत सदस्य धर्मदास गोलदार, सूरज विस्वास, विधान विस्वास, अभिराज ढाली, पंकज घोष समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)