संकल्प शिविर के बहाने कांग्रेस ने दिखाई ताकत, तीन हजार बुथ कार्यकर्ता, जोन और सेक्टर प्रभारीयों का प्रशिक्षण सम्पन्न, 48 उम्मीदवारों ने एक साथ माला पहनाकर किया मुख्यमंत्री का स्वागत..


संकल्प शिविर के बहाने कांग्रेस ने दिखाई ताकत, तीन हजार बुथ कार्यकर्ता, जोन और सेक्टर प्रभारीयों का प्रशिक्षण सम्पन्न, 48 उम्मीदवारों ने एक साथ माला पहनाकर किया मुख्यमंत्री का स्वागत..

0

कका अभी जिन्दा है के नारा से गुंजा पुरा छुईखदान  


         नीलम वैष्णव 
छुईखदान- आंचलिक न्यूज। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद 11 अक्टुबर को शहीद नगरी छुईखदान में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संकल्प शिविर का आयोजन हुआ जिसमे प्रदेश केे मुख्यमंत्री भुपेश बधेल का कांग्रेस प्रशिक्षण संकल्प शिविर में आगमन हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा नहीं खुलेगा कोई ऑफ सेंटर खैरागढ़ की जनता जो चाहेगी वो मिलेगा। हमने वादा किया था। जिला बनाने का वादा किया वो पुरा किया। खैरागढ़ की जनता जो कहती है। वो करती है।पहली बीस तो इस बार पचास हजार के नारे से मुख्यमंत्री का स्वागत जोर दार हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानां के घान खरीदी का भुगतान लगभग 94 लाख करोड़ रुपये किसानों के घान खरीदी का किया भुगतान लगभग 25 लाख किसानों का इन्पुट सब्सिडी दिया 344 कराड़ रुपये 17 लाख किसानों का वर्षो से लंबित सिंचाई कर माफ किया 12 हजार रुपये सिचाई पम्पों पर बिजली की बचत कराई । लगभग 8 सौ रुपये 5.63  लाख भूमिहिन कृषि मजदुरों को आर्थिक सहायता प्रदान किया  271 करोड़ रुपये गोबर विक्रेताआंे का गोबर खरीदी का भ्ुागतान किया हमारी सरकार बेराजगारों को 25 सौ रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर रहे है। हमारी  4 लाख 10 हजार चार सौ पैंतालीस उपभेक्ताओं को बिजली बिल में छुट दिया नोनी सशाक्तीकरण के लिए 19 कराड़ रुपये का यागदान किए। 75 करोड़ रुपये लगभग 25 हजार कन्याओं की कन्यादान की राशि 15 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया । और भाजपा की सरकार सिर्फ ई डी दिखाती है। हम नहीं डरने वाले इन ई डी वालों से आए दिन हमारेे लोगो को ई डी आफिस से जांच के लिए परेशान किया जा रहा हैंे। हमने राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने युवाओं को आगे लाया। आज सभी ग्रामों में हमारे राजीव युवा मितान क्लब के कार्यकर्ता ग्राम से जुड़े सारे कार्यांे में आम जन की मदद कर रहे हैं। मान्नीय मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलवाया।
                             मुख्यमंत्री के आने से पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने बताया कि इस संकल्प शिविर में पार्टी के करीब पांच हजार कार्यकर्ता पहुंचे हैं एक विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार कार्यकर्ता संकल्प शिविर में भाग लिए हैं । इस अभियान में हर पोलिंग बूथ से एक सोशल मीडिया समन्वयक बनाया जाएगा।खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहीद नगरी छुईखदान में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया हैं जहां पर बूथ स्तर के लगभग तीन हजार कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कर लगभग 5 हजार लोग शामिल हुए है । इस आयोजन के साथ कांग्रेस पार्टी चुनाव में पूरी तैयारी से जुटी हुई है।  इस आयोजन के संदर्भ में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि यह एक संकल्प होगा कांग्रेस द्वारा चुने हुए प्रत्याशी के जीत के लिए कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक आगे बढ़ाने की तैयारि का जिम्मा उठाया हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से यह संकल्प शिविर बेहद महत्वपूर्ण माना हैं इस अभियान में हर पोलिंग बूथ से एक सोशल मीडिया समन्वयक बनाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का सभी संकल्प शिविरों में बूथ प्रबंधन पर फोकस होगा हम इस आयोजन को लेकर विधानसभा के नेताओं में जिम्मेदारियों का भी विभाजन कर चुके हैं। कार्यक्रम क़ो जिले के नेताओं ने भी सम्बोधित किया 
                    
 *48 उम्मीदवारों ने किया एक माला पहनाकर किया स्वागत* 
       

विधानसभा के लगभग 48 उम्मीदवारों ने आज एक माला के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया जिसमें टिकिट के चाहने वाले दावेदार सभी उममीदवार उपस्थित थे। आज के कार्य्रकम में खैरागढ़ के वरिष्ठ नेता कन्हैया बैस ने कांग्रेस प्रवेश किया । ज्ञात हो कि कन्हैया बैस स्व. राजा देवव्रत सिंह के करीबी रहे है। जो उनके निधन पश्चात घर बैठ गए थे।
                आज के कार्यक्रम में कांग्रेस के लोक सभा प्रभारी चन्द्रशेखर जी मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी जी नवाज खान जी खैरागढ़ छुईखदान गण्डई जिले के काग्रेस प्रभारी सारीक रईस खान जी विधान सभा प्रभारी कांग्रेस प्रदीप शर्मा जी प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रदीप चौबे खैराग विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा जी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे छोटे राजादेवराज किशोर दास रामकुमार पटेल भीखम चंन्द छाजेड़ आकाशदीप सिंह नदीम मेमन हरजीत सिंह सज्जाक खान अय्युब कुरैशी विजय वर्मा श्रीमती पार्तिका महोबिया संजय महोबिया संजीव दुबे सुदीप श्रीवास्तवप. शेैलेन्द वर्मा मिहिर झा ओम प्रकाश झा सुनील पाण्डे जी निलेन्द्र शर्मा नीलाम्बर  वर्मा मनराखन देवांगन अलोक यादव मोती लाल जंघेल गुल्शन तिवारी गुलाब चोपड़ा मीरा चोपड़ा सुमीत छाजेड़ सुमन पटेल ममता पाल सुरेन्द जायसवाल लाल टारकेश्वर शाह खुसरो साकेत दुबे मोहसीन खान भिगेश  यादव दिनेश बोरकर गणेश घुर्वे राजेन्द मेरावी अशोक जंघेल कविता जघेल दशमथ उत्तम जंघेल  अशरफ खान अनुराग सोनी यतेन्द्रजीत सिंह दिलीप महोबिया मयुरी सिंह दिनेश साहू भवानी बहादुर सिंह धिरज मेश्राम सहित  जिले भर से आये कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)