पुलिस अधिक्षक को लिखित शिकायत देकर तांत्रिक व उसकी पत्नी के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग, सरगुजा संभाग में शिवचर्चा की आड़ में तांत्रिक कर रहा परिवार तोड़ने का काम..
राम सुकृत कुशवाहा
बैकुंठपुर /कोरिया, आंचलिक न्यूज। जिले की एक महिला ने जादु टोना करने का आरोप लगाने वाले तांत्रिक व उसकी पत्नी के विरुद्ध थाने मे लिखित शिकायत देने के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले की कोई सुध नही ली। पीड़ित महिला ने बुधवार को मामले को लेकर पुलिस अधिक्षक कोरिया को शिकायत पत्र सौंपकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। बहिमरडाड केनापारा की एक महिला ने सिटी कोतवाली बैकुंठपुर मे 6 अक्टूबर को लिखित शिकायत देकर तांत्रिक व उसकी पत्नी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे महिला काफी अपमानित महसूस कर रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 बना है जिसके तहत किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी महिला को टोनही कहकर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित किया जाता है तो उसे पांच वर्ष तक कारावास व आर्थिक दंड का प्रावधान है। लेकिन पीड़ित महिला के पुलिस से शिकायत के 6 दिन के बाद भी बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधिक्षक को दिए अपनी शिकायत मे बताया है की 4 अक्टुबर को मेरी ननंद की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके कारण मेरे सास ससूर ने जिला सुरजपुर के नमनगिरी से लखन राजवाड़े नामक एक तांत्रिक को बुलाये थे। देर रात तांत्रिक व उसकी पत्नी बसंती राजवाड़े मेरे घर आये और मेरे सास ससुर को कहने लगे की आप की बहू टोनही है इसके सिर में शैतान है इसके कारण आप लोगों को परेशानियां हो रही है। जिसके बाद तांत्रिक लखन राजवाड़े व उसकी पत्नी बसंती राजवाड़े ने रात्रि 1.30 बजे अपने साथ पास के नदी किनारे ले जाकर मेरे को झाड़ू पहनाए और कपड़ा खोलकर नदी में नहाने के लिए बोले जिससे मैं काफी डरी व सहमी हुई थी। मुझे संदेह होने लगा की अगर में तांत्रिक की बातों को नहीं मानूँगी तो कहीं मुझे जान से मार न दे जिसके डर से तांत्रिक ने जो बात कही मैं हर बात को मानते गई। इस मामले में पीड़ित महिला ने बताया की अब मेरे सास ससुर व ननंद टोनही बोल बोलकर मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे है। जिसकी शिकायत मैं अपने पति गणेश राजवाड़े से करती हूँ तो वह भी मुझे डांटते है। जिसे मैं काफी दुखी व अपमानित महसूस कर रही हूं।
सरगुजा संभाग में शिवचर्चा की आड़ में तांत्रिक कर रहा परिवार तोड़ने का काम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तांत्रिक लखन राजवाड़े व उसकी पत्नी बसंती राजवाड़े शिवचर्चा कार्यक्रम की आड़ लेकर लम्बे समय से सरगुजा, सूरजपुर व कोरिया में अपनी तांत्रिकि का मकड़ जाल फैला रखा है। बताया जाता है की तांत्रिक लखन राजवाड़े के द्वारा कई परिवारों के बसा बसाया घर तोड़ा जा चुका है। कोरिया में भी एक परिवार को तोड़ने के लिए पुरजोर कोशिश की जा चुकी है। पीड़ित महिला की बड़ी बहन ने बताया की तांत्रिक लखन व बसन्ती शिवचर्चा कार्यक्रम करने के नाम पर सूरजपुर जिले के अधिकांश गांवों में जाकर लोगों को झाड़फूंक करते हैं और उसी पीड़ित परिवार के किसी सदस्यों को टोनही होने का आरोप लगाकर उसे ठीक करने के एवज में मोटी रकम भी वसुल करते हैं। सूत्रों की माने तो तांत्रिक लखन राजवाड़े व उसकी पत्नी बसंती राजवाड़े सूरजपुर जिले से लेकर कोरिया, सरगुजा जिले में मोटी रकम लेकर अपनी अंधविश्वास का खेल बेखौफ चला रहे है।
पुलिस प्रशासन को ऐसे तांत्रिको पर लगानी चाहिए लगाम, पर नाकाम साबित हो रही कोरिया पुलिस
स्थानीय लोगो का कहना है की जिले मे टोनही प्रताड़ना के ऐसे मामले पर पुलिस को शिकायत के बाद तत्काल संज्ञान लेनी चाहिए। लेकिन सिटी कोतवाली बैकुंठपुर पुलिस ने महिला की शिकायत के 6 दिन बाद भी मामले की सुध लेना उचित नहीं समझा। जिसके कारण क्षेत्र मे तांत्रिको के चल रहे बेलगाम कारोबार बेखौफ फल फुल रहा है। जिला मुख्यालय महज कुछ दुरी में ग्राम पंचायत बहिमरडाड केनापारा में 4 अक्टुबर को रात्रि मे हुई इस घटना के बाद जिले में तरह तरह की बातें लोगों द्वारा की जा रही है।
पीड़ित महिला ने दैनिक अमर स्तंभ के जिला प्रतिनिधि से अपनी आप बीती बताते हुए कहा की इस घटना के बाद मैं अपने आप को बहुत अपमानित महसूस कर रही हूँ। अगर मुझे व मेरे बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसका पुर्ण जिम्मेदार पुलिस प्रशासन मेरे सास, ससुर, ननंद सहित तांत्रिक लखन राजवाड़े एवं उसकी पत्नी बसंती राजवाड़े होगे।
कोतवाली मे शिकायत के 6 दिन बाद भी आरोपियो विरूद्ध नहीं हुआ अपराध पंजीबद्ध, पुनः शिकायत पुलिस अधीक्षक से
पीड़ित महिला ने बताया की 4 अक्टूबर की रात में मेरे साथ जो घटना हुई थी जिसकी लिखित शिकायत मैंने 5 अक्टुबर को बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस को देने आयी थी। इसी दौरान मेरे परिवार वालो ने पूर्व श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े को थाने बुलाकर ले आये। इस दौरान परिवारिक हवाला देकर मुझे वापस घर भेज दिए और मेरे शिकायत पर कोई विचार नहीं किया गया। मामले मैंने 6 अक्टूबर को फिर जाकर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी जिसमे थाना प्रभारी ने जांच करने की बात कही थी। मामले की शिकायत करने से 6 दिन हो चुका लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस मामले में ना ही कोई मेरा बयान लिया नहीं आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही किया गया है। इससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधिक्षक को देकर कार्यवाही की मांग की है।