नरेंद्र मिश्रा ब्यूरो चीफ
रामानुजगंज/बलरामपुर, आंचलिक न्यूज@.com। रामानुजगंज आढ़त मोड़ पर स्थित शंभू ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लाखों रुपए के गहने की लूट।
ज्वेलर्स दुकान में लगभग 4 से 5 लाख रुपए के गहने से भरे बैग को लूट कर हुए फरार।
आज सुबह लगभग 10:30 से 11:00 के बीच का है मामला।
बाइक सवार दोनों लुटेरों में चालक ने पहन रखा था हेलमेट।
पीड़िता सुषमा सोनी के द्वारा दुकान खोलते ही लुटेरों के द्वारा लूट को दिया गया अंजाम।
लूट की खबर मिलते ही रामानुजगंज पुलिस जांच में जुटी।