भागवत दीवान,
कोरबा ब्यूरो, आंचलिक न्यूज@.com। छत्तीसगढ़ सहित जिला कोरबा में आचार संहिता में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद राजनेता अपने-अपने किले को बचाने की दौड़ में लगे हुए हैं। वही इसी बीच ईडी ने सियासी पारा और गरम कर दिया है,खबर है कि कोरबा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला कोरबा में भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी के घर ईडी की एक टीम ने शुक्रवार की सुबह दविश दी है। जहां जांच पड़ताल जारी है।
गोपाल मोदी के घर पर रायपुर पासिंग की गाड़ियां खड़ी हैं। वही सुरक्षा कर्मी को भी तैनात रखा गया है,किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर वाले को भीतर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। गोपाल मोदी राइस मिल के मालिक भी हैं,उनकी एक सिनेमा टॉकीज भी संचालित है,उनके भाई एक मॉल के मालिक हैं।सूत्रों की माने तो नान घोटाले से जोड़कर मामला देखा जा रहा है। हालांकि यह ई डी के आधिकारिक बयान से ही स्पष्ट होगा कि जांच किस चीज की हो रही है।ईडी ने अब तक छत्तीसगढ़ में चर्चित कोल लेवी स्कैन, शराब घोटाला, जमीन घोटाले में जांच की है। नामचीन नेताओं और आईएएस अफसर को भी जेल तक भेजा है, लेकिन मौजूदा कार्रवाई के विषय में सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि यह कार्रवाई नान घोटाले से जुड़ी हो सकती है। सरकारी चावल में कमीशन की वसूली, छत्तीसगढ़ सरकार के पीडीएस सिस्टम में गड़बड़ी की जांच करने ईडी कोरबा आयी है।इसके कारण ही राइस मिलर अब ईडी के रडार पर हैं। इसी कड़ी में राइस मिल के मालिक व गोपाल मोदी के घर छापा मार कार्रवाई की सूचना है। हालांकि विस्तृत जानकारी ईडी द्वारा अधिकृत सूचना जारी किए जाने के बाद ही मिल सकेगी। लेकिन फिलहाल इस तरह की बातें निकलकर सामने आ रही हैं। चर्चित कोल कहीं ना कहीं इनके तार कोरबा से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा डीएमएफ फंड की भारी भरकम राशि भी कोरबा जिले में मौजूद है। डीएमएफ घोटाले के तार भी कोरबा से जुड़े रहते हैं। कोल स्कैम डीएमएफ और जमीन संबंधित घोटाला की जांच में ईडी ने कई बार कोरबा में अलग अलग संदेहियों के घर पर दबिश दी है। ठेकेदार, राजनेता और कारोबारी के ठिकानों पर छापा मार करवाई हो चुकी है, शुक्रवार के सुबह की जा रही कार्रवाई को भी इन्हीं सब से जोड़कर देखा जा रहा है। इसमें एक नया घोटाला, नान घोटाले का नाम भी जुड़ रहा है। सूचना है कि ईडी पास कुछ महत्वपूर्ण इनपुट है, जिसके आधार पर जांच पड़ताल जारी है। एक और कोरबा जिले में बड़े खुलासा होने की संभावना है।