बलरामपुर ,,, नरेंद्र मिश्रा ब्यूरो
बलरामपुर, ब्यूरो आंचलिक न्यूज। जिले के बसंतपुर थाना पुलिस के द्वारा रिटायर फौजी की हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाने में प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की छोटा भाई देवकुमार निर्मलकर 43 वर्ष जो लगभग 3 वर्ष पूर्व आर्मी से सेवानिवृत होकर अपने
देवकुमार निर्मलकर का मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में लोहे के धारदार हथियार से चोट पहुँचाने से हुई थी। सूचना पर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान संदिग्धों से कड़ाई से पूछताक्ष करने पर मामले का खुलाशा किया गया। प्रकरण में ग्राम करमडीहा के धरमसुल्ली कुशवाहा पारा निवासी महिला का अवैध संबंध पूर्व में आरोपी सुनील कुशवाहा पिता कुम्भकरण 40 वर्ष ग्राम करमडीहा से था बाद में उक्त महिला का अवैध संबंध मृतक देवकुमार निर्मलकर से था। आरोपी सुनील कुशवाहा द्वारा आरोपी राहुल यादव एवं अपचारी बालक को मृतक की हत्या करने की सुपारी के रूप में 50,000 अग्रिम दिया गया था। सुपारी किलर के माध्यम से मृतक देवकुमार निर्मलकर की हत्या कराई गई। आरोपियों द्वारा कुल्हाड़ी, लोहे का राह (मोटर सायकल का सॉकप) एवं डंडा से हमला कर रिटायर फौजी की हत्या की गई। घटना में शामिल आरोपी राहुल यादव पिता चन्द्रमणि यादव 23 वर्ष ग्राम मुरकौल, सुनील कुशवाहा पिता कुम्भकरण 40 वर्ष ग्राम करमडीहा, अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद कर कार्यवाही की जा रही है।