मनेन्द्रगढ़, ब्यूरो आँचलिक न्यूज। कोरिया जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में सड़क हादसे की दो अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना में बीती रात लगभग 11 बजे चौघड़ा मनेन्द्रगढ़ के रहने वाले दल सिंह और राहुल सिंह मोटरसाइकिल से मनेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान ग्राम बरबसपुर क्षेत्र में उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गयी है।
वहीं दूसरी घटना बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे हुई, जब शराब के नशे में धुत्त कार चालक ने सड़क की दूसरी दिशा से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी, इस हादसे में बाईक सवार दो युवकों समेत एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक बाईक में सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़वार के सचिव जानीब के बेटे एम डी बिलाल अपनी बहन को मनेन्द्रगढ़ स्थित एक शैक्षणिक संस्था में एडमिशन कराने के लिये लेकर जा रहे थे। आज इस घटना की सूचना जैसे ही जानिब के परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया। वहीं दूसरे बाईक में सवार शंकर राय नामक युवक की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंचे हुए थे। पुलिस द्वारा इस मामले में कार चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी की जा रही है।