बता दें कि विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार में दो दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में प्रतापपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी शिवभजन सिंह मराबी चुनाव प्रचार अपना पूरा दम लगाकर कर रही है और लोगों से सीधे जुड़ रही हैं। इसी क्रम में प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पेंडारी, पढ़िपा, मसगा, मकनपुर, बुढ़ादार, कनकनगर, सिंघरा, धरमपुर, मानपुर, केरता, खडगांव, गणेशपुर, खजुरी, नावाडीह, सोनपुर, बरबसपुर, करसी, सिल्फिली, मदन नगर, दलदली, जगरनाथपुर, माड़ी डांड, पम्पापुर, गुडाउ, खड़गवां, गोटगांव, शिवपुर सहित अन्य ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर देररात तक मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क किया। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कांग्रेस के 5 सालों में विकास कार्यों व घोषणा पत्र के बारे लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार की सबसे बड़ा घोषणा किसानों की फिर से कर्ज माफी किया जाएगा। जातीय जनगणना, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी,17.5 लाख आवास ,तेंदूपत्ता संग्राहक को 4 हजार रुपए सालाना बोनस,लघु वनोपज की एमएसपी पर 10 रुपए अतिरिक्त मिलेगी। उन्होंने बताया सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज में केजी से पीजी तक फ्री एजुकेशन, गरीबों को 10 लाख और अन्य को 5 लाख रुपए तक इलाज मुफ्त,भूमिहीन ग्रामीण मजदूर न्याय योजना की राशि अब 10 हजार रुपए बढ़ा दिया गया है।
गैस सिलेंडर में कमी के साथ 200 यूनिट बिजली होगी माफ
गैस सिलेंडर रिलीफ करने पर 509 रुपए की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली फ्री,महिला स्व सहायता समूह और सक्षम योजना से लिए गए कर्ज माफी,आने वाले समय में 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना। सभी सरकार स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम में अपग्रेड कर रहे है। सड़क एक्सीडेंट पर निःशुल्क इलाज। परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6600 से अधिक वाहन मालिकों के बकाया कर्ज माफी किया जाएगा और राज्य के किसानों से तिवारा समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा।
कांग्रेस की सरकार बनते ही "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना" के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को 15,000 रुपए मिलेंगे
कांग्रेस वक्ताओं कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर भूपेष सरकार ने महिलाओं को स्वालम्बी बनाने के उद्देश्य से घोषणा किया है कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए हम "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना" के तहत 15,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को दिया जाएगा। सभी माताओं और बहनों को लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है। कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद सर्वे कराएगी आपके घर। सब ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आएगा। कोई लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है।
बलंगी में ऐतिहासिक भीड़
वाड्रफनगर क्षेत्र के बलंगी में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के कार्यक्रम में ऐतिहासिक भीड देखने को मिला। लोग बोल रहे.. भरोसा बरकार आ रही है कांग्रेस सरकार।
आपको बता दें कि कांग्रेस के कार्यक्रम में जो भीड़ जमा हो रहा है उसको देखकर विरोधियों के होश उड़ गए हैं।