तमोर पिंगला अभ्यारण क्षेत्र में दुर्लभ वन्य जीव शाही का शिकार करने गए ग्रामीण खुद हुआ शिकार, गुफा के अंदर दम घुटने से हुई मौत, डीडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर शव को गुफा से निकाला बाहर, लंबे समय से हो रहा कीमती एवं दुर्लभ वन प्राणियों की तस्करी..


तमोर पिंगला अभ्यारण क्षेत्र में दुर्लभ वन्य जीव शाही का शिकार करने गए ग्रामीण खुद हुआ शिकार, गुफा के अंदर दम घुटने से हुई मौत, डीडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर शव को गुफा से निकाला बाहर, लंबे समय से हो रहा कीमती एवं दुर्लभ वन प्राणियों की तस्करी..

0

 


सूरजपुर, ब्यूरो आंचलिक न्यूज।  प्रतापपुर क्षेत्र के तमोर पिंगला अभ्यारण रमकोला क्षेत्र में शाही का शिकार करने गए पांच शिकारियों में सुरंग में दम घुटने से एक कि मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की सूझबूझ से दो लोगों को गुफा से सुरक्षित बाहर निकाला गया। 


मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम पंचायत दुलदुली के रहने वाले मलय कुमार पिता रामप्रसाद जाति अगरिया उम्र 32 वर्ष अपने 5 शिकारी साथियों के साथ शाही मारने तमोर पिंगल अभ्यारण के पिंगला रेंज के घनघोर जंगल में गए हुए थे और एक गुफा में साही को देखे और गुफा के दरवाजे पर आग जलाकर धुआं किए कुछ देर बाद  गुफ़ा के अंदर सुरंग में अलय कुमार घुसा कुछ देर बाद उसका दूसरा साथी भी घुसा। बारी बारी करके तीन लोग सुरंग के अंदर घुसे कुछ देर बाद दूसरा साथी थोड़ा हल्ला किया हल्ला सुन के  उसके साथी लोग उसे बाहर किसी तरह उस सुरंग से बाहर निकाले और तब कहिं बाकी साथियों का जान बच पाया व साथी अलय कुमार 30 मीटर अंदर चला गया जिससे सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से मृत्यु हो गई। कल सूरजपुर से  डीडीआरएफ की संयुक्त टीम व ग्रामीणों की मदत से पिंगला रेस्क्यू टीम पुलिस टीम के द्वारा निकालने का प्रयास किया गया लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नही हुआ। आज पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया भटगांव SECL रेस्क्यू टीम NDRF सूरजपुर पिंगला रेस्क्यू टीम रमकोला पुलिस टीम के साथ आपरेशन शुरू किया जिसमें गांव वालों की मदद से सुरंग में फंसे अलय कुमार को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।


आपको बता दे की काफी लंबे समय से कीमती एवं दुर्लभ वन प्राणियों की तस्करी यहां जारी है। तस्करी पर रोक लगाने विभाग के अधिकारी- कर्मचारी नाकाम साबित हो रहे हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)