अविनाश कुशवाहा
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जननायक शिवभजन मराबी का मानवीय संवेदना आज एक बार फिर देखने को मिली।
लगभग 3.00 बजे शिवभजन सिंह मराबी कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी मराबी के निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने जा रहे थे। तभी घाटपेंडारी रोड पर बाईक सवार खंभा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया । इसे देखते ही शिवभजन मराबी ने चुनाव प्रचार को छोड़कर तत्काल घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी रोककर तत्काल तड़प रहे व्यक्ति को स्वयं उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर पहुंचाये। साथ ही अस्पताल कर्मियों को तुरन्त उपचार शुरू करने के लिए कहा, समय पर अस्पताल पहुँचने और इलाज मिलने से घायल की जान बच सकी।
ऐसा पहली बार नही है, शिवभजन सिंह मरावी के द्वारा पूर्व में भी इसी तरह घायलों की कई बार मदद कर चुके है ।
शिवभजन सिंह मराबी जी की यही खूबी उन्हें जनता के दिलो में बसाती है।