प्रस्तुतकर्ता: चन्द्रिका कुशवाहा
युवा देश का प्राण..
**************************************
युवा है देश की शान
युवाओ से है कल ।
युवा से है संबल
युवाओं से है पल।।
युवा से देश की शक्ति
देश का है कर्णधार।
कैसे अजीबोगरीब है
युवाओं पर करें प्रहार।।
युवा से सरहद है
युवाओं से है संस्कार।
युवा है भावी पीढ़ी
युवाओ से है आकर।।
नामी गिरामी हस्ती
उन पर देश का नाज।
केसरिया का प्रचार करें
युवा पीढी है नाराज।।
अर्थ की ना चिंता है
जेब की है कमाई।
चैनल भी पीछे-पीछे
दर्शक को ऐड दिखाई।।
अब संज्ञान ले परिवार
स्वच्छता का है अधिकार।
युवा जगत सरोवर है
फैले ना कोई विकार।।
प्रो. डी पी कोरी
प्राचार्य
शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर।।