सूरजपुर/ प्रेमनगर, ब्यूरो आंचलिक न्यूज। विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वीप कार्यक्रम के तहत व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पत्रानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया, प्रेमनगर प्राचार्य लीनु मिंज के निर्देशानुसार व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव के सहयोग व नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कोटेया में छात्रों व छात्राओं द्वारा निर्वाचन संबंधी विभिन्न रंगोली के साथ मेहंदी व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया व रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी के पत्रानुसार सूरजपुर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल कोटेया, प्रेमनगर में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया। इसके तहत मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कोटेया के व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव, महिला शिक्षिका कुंती सिंह व रीता बर्मन के साथ छात्र छात्राओं के द्वारा रंगोली में चुनाव चिन्ह बनाकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। कोटेया प्राचार्य लीनु मिंज ने कहा 17 नवम्बर को हमें स्वयं को अपने पवित्र मताधिकार का उपयोग करने जागरूक होकर शत प्रतिशत, निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करने मतदान केंद्र जाना है और कहा जाति, धर्म, भाषा या किसी प्रकार के प्रलोभन के बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया आगामी 17 नवम्बर के निर्वाचन के लिए ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने कोटेया विद्यालय के शिक्षक व छात्रों ने संकल्प लिया है व स्वीप के तहत जितने भी कार्यक्रम होंगे उसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर मतदाताओं को शत प्रतिशत निर्वाचन में भाग लेने प्रेरित करने प्रतिबद्ध है। इसी तारतम्य में रंगोली, पेंटिंग व मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नवमीं से बारहवीं के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर निर्वाचन से संबंधित अनेक रंगोली पेंटिंग बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य लीनु मिंज, व्याख्याता मालिक राम भारद्वाज, कृष्ण कुमार ध्रुव, प्रदीप दास, अमरजीत सोलंकी, तूल सिंह कंवर, कुंती सिंह, रीता बर्मन, गोपाल प्रसाद मैत्री, आशिषि जैल्स लकड़ा, कपिल कुमार राजवाड़े सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।