सूरजपुर, ब्यूरो आंचलिक न्यूज। प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के वाड्रफनगर ब्लॉक में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी शिवभजन मराबी के धुआंधार जनसंपर्क में भारी भीड़ उमड़ रही है लोगों का भरपूर प्यार,दुलार एंव आशीर्वाद मिल रहा है।
आपको बता दें कि प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती राजकुमारी शिवभजन मराबी के लगातार तूफानी दौरे में भारी भीड़ उमड़ रही है जिसमें युवा वर्ग के साथ-साथ मातृशक्ति एवं बुजुर्गों को चौपाल के माध्यम से संबोधन के दौरान भारी भीड़ देखी जा रही है ।
श्रीमती राजकुमारी शिवभजन मराबी के इस तूफानी दौरे में बुधवार को विधानसभा क्षेत्र वाड्रफनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बलंगी, जनकपुर, शंकरपुर, चरचरी, बभनी, रमेशपुर, करमडीहा, लुहारीडोल, तोरफा, लंगड़ी, बिजाकुटा, मुढिया, आसनडीह. चकदही, गुडरू, चपोचा, कमलपुर, बगइनार, भारूहीबास, पटेवा, कारीमाटी,झापर,गोबरदहा, जोगीपानी, हरदी बहरा, तुगवा, मझौली.,बेबदी, कोगवार.,करी सहित विभिन्न ग्रामों में लोगों से जनसंपर्क कर उनका समर्थन मांगा एवं चौपाल के माध्यम से संबोधित भी किये। राजकुमारी आप संघर्ष करो समस्त प्रतापपुर विधानसभा की जनता आपके साथ है की नारा भी लगाया जा रहा है।