CG NEWS: प्रेमी- प्रेमिका का प्रेम चढ़ा परवान शहर में आया तूफान, ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग पर किया आपत्ति, प्रेमी के क्लीनिक में आग लगाने का प्रयास, मौके पर पुलिस पहुंचकर प्रेमी प्रेमिका को लिया हिरासत में..


CG NEWS: प्रेमी- प्रेमिका का प्रेम चढ़ा परवान शहर में आया तूफान, ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग पर किया आपत्ति, प्रेमी के क्लीनिक में आग लगाने का प्रयास, मौके पर पुलिस पहुंचकर प्रेमी प्रेमिका को लिया हिरासत में..

0

 


गोपाल सिंह विद्रोही 
बिश्रामपुर, संवाददाता ( आंचलिक न्यूज़)।  प्यार का ऐसा चढ़ा  परवान की आधा दर्जन ग्राम के ग्रामीण हो गए परेशान । प्रेमी प्रेमिका का  खुलेयाम संबंध से परेशान हो कर  आधा दर्जन गांव  के सैकड़ों लोग के उन  दोनो को आग के हवाले करने वाले ही  थे कि किसी ने पुलिस को इतला कर दी जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी प्रेमिका को अपनी सुरक्षा  में लेकर उन  दोनो कि जान बचाई ।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर के दशहरा मैदान में स्थित जैन मेडिकल के संचालक का लंबे समय से हरटिकरा निवासी मरेखा (बदला नाम) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले महीना किसी ने इन दोनों की रंगरेलिया मनाते हुए वीडियो वायरल कर दिया था इसके बावजूद भी दोनों का प्रेम प्रसंग निर्वाध गति  से चलता रहा। प्रेम प्रसंग इतना प्रगाढ़ था की लोक लाज, घर परिवार, समाज की चिंता किए बगैर ये दोनों खुलेआम आना-जाना जारी रखे थे। कल देर शाम जैन मेडिकल की संचालक प्रदीप प्रेमिका को बैठक अपने क्लीनिक लेकर पहुंचा और  अंदर घुसकर शटर  गिरा दिया जिसकी भनक तीन बच्चों की मां  और प्रेमिका का भसुर ग्रामीणों को लेकर गौरीशंकर मंदिर स्थित जैन मेडिकल स्टोर को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास कर रहा था इसी बीच किसी ने विश्रामपुर पुलिस को सूचना दे दी ।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्री लकडा ,सहायक उप निरीक्षक सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, आरक्षक अजय प्रताप सिंह ,निक्कू पांडे ,पिंकी  सोनवानी सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मी क्लीनिक को अपने  सुरक्षा घेरे मे लिया इस बीच नगर पंचायत विश्रामपुर, कुंजनगर , सतपता ,हरा टिकरा के सैकड़ो ग्रामीणों ने  क्लीनिक के सामने एकत्रित होकर कुछ तमाशा बिन बनकर देखते रहे तो कुछ आग लगाने  के लिए उकसाते रहे। किसी ने प्रेमी प्रेमिका को बचाने कि कोशिश नहीं की अपित प्रेमी प्रेमिका को बचाने वाले पुलिस कर्मियों के साथ हाथा पाई  झूमा झपटी करने लगे ।किसी तरह से शटर उठाकर पुलिस क्लीनिक के अंदर प्रवेश किया तो दोनों प्रेमिका ने एक दूसरे के साथ लिपट गए और समवेत स्वर में कहने  लगे कि हम दोनों एक दूसरे को चाहते हैं। हम दोनों के प्रेम में खलल पैदा करने वाले  लोगो के खिलाफ कारवाही होना चाहिए ।हम दोनों के बीच में बोलने वाले लोग कौन होते है   कोई भी हम दोनों को अलग नहीं कर सकता। पुलिस ने दोनों को अपने सुरक्षा घेरा में लेते हुए  वहां से विश्रामपुर थाना पहुंचे जिसके पीछे-पीछे सैकड़ो ग्रामीण थाना पहुंच कर दोनों को अपने हवाले करने की मांग की ।पुलिस ने समझने का बहुत प्रयास किया परंतु लोग  11 बजे  तक थाना के  गेट के बाहर डेट रहे ।रात्रि 11-12 बजे के बीच पुलिस ने विवाहित प्रेमिका के पति जो हरा टिकरा  निवासी है को बुलाया और पत्नी को ले जाने को कहा तो पति ने  सुरक्षा का हवाला देते हुए ले जाने से इंकार  कर दिया ।मजबूरन महिला को सखी सेंटर सूरजपुर में रात्रि 11-12 के बीच में भेजा गया जबकि जैन क्लीनिक के संचालक के  दो भाइयों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस को इस मामले  मे कहना है कि मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे पाजी जब दोनों  एक साथ रहना चाह रहे हैं तो इसमें पुलिस कुछ नहीं कर सकती। आम नागरिक भी बेवजह इस मामले को तुल दे रहे है। उधर जैन क्लीनिक के संचालक प्रदीप जैन ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे को चाहते हैं इसमें लोगों को रुचि नहीं लेना चाहिए। इससे पहले भी हमारी वीडियो वायरल की गई थी जिसकी जांच चल रही है ,कोई हमारा वीडियो बनाकर क्यों अपलोड करेगा यदि लोग ज्यादा परेशान करेंगे तो हमारी मौत का दोषी वीडियो वायरल  करने वाला ही दोषी होगा। बहरहाल दोनों प्रेमियों की प्रेम प्रसंग की चर्चा लोगों की जुबान पर है तो दूसरी तरफ आधा दर्जन ग्राम  के ग्रामीणों की इस प्रेम प्रसंग को लेकर काफी आपत्ति है। लोगों को कहना है कि पति एवं तीन बच्चों को रहते हुए वह किसी अन्य पुरुष के साथ कैसे प्रेम कर सकती है, जबकि प्रेमिका का कहना है कि हमें कोई रोक नहीं सकता हम दोनों एक दूसरे को चाहते हैं तो कोई तीसरा क्यों हम दोनों के बीच में अड़ंगा डाल सकता है तो उधर विवाहित प्रेमिका का भसुर का कहना है कि वह तलाक देकर गांव से बाहर रहकर कुछ भी करें उसे कोई बोलने वाला नहीं है लेकिन खुलेआम गांव में आना-जाना इस तरह की हरकत  बर्दाश्त नहीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)