चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री करते युवक को जयनगर पुलिस ने धर दबोचा..


चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री करते युवक को जयनगर पुलिस ने धर दबोचा..

0



गोपाल सिंह विद्रोही 
बिश्रामपुर, संवाददाता आंचलिक न्यूज।  चोरी की मोटरसाइकिल बेचने निकला आरोपी को जयनगर पुलिस  ने आरोपियों को गिरफ्तार कर  उसके पास से 50,000 रुपए कीमत की मोटरसाइकिल  जप्त की  है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पेंडराखी निवासी प्रदुमन प्रसाद यादव जयनगर पुलिस थाना में शिकायत की थी कि उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 क 2712 रंगलाल को अज्ञात चोर ने पार कर दी  शिकायत पर जयनगर पुलिस ने अपने स्तर से पतासाजी कर रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का मोटरसाइकिल ग्राम कुंज नगर में बेचने पहुंचा है ।सूचना पर थाना प्रभारी सरफराज फिरदौस, सहायक उप निरीक्षक वरुण तिवारी ,आरक्षक ब्रिज किशोर  ध्रुव ,आरक्षक श्याम सिंह, दिनेश ठाकुर ने आरोपी को धर  दबोचा पूछ  ताच्छ करने पर आरोपी अखिलेश राजवाड़े पुत्र भुवनेश्वर राजवाड़े ग्राम तराजू थाना लखनपुर ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल पेंडरखी से चोरी की  है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्रवाई की  है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)