छात्रों द्वारा मशाल रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक..


छात्रों द्वारा मशाल रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक..

0

 


सूरजपुर, ब्यूरो आंचलिक न्यूज।   विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर संजय अग्रवाल के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं शत् प्रतिशत मतदान कराने हेतु सूरजपुर जिले के समस्त विद्यालयों एवं आश्रमों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराये जा रहे हैं। जैसे स्वीप रैली, मानव श्रृंखला, नुक्कड नाटक, भाषण, स्वीप चित्रकला, स्वीप रंगोली, स्वीप पेंटिंग, स्वीप मेंहदी, मशाल रैली आदि के द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास जारी है। इसी तारतम्य में आज सूरजपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, भैयाथान में विशाल रैली का आयोजन किया गया। आवासीय विद्यालय में अध्यनरत छात्रों द्वारा अपने विद्यालय से मशाल रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु को प्रेरित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)