अंबिकापुर, आंचलिक न्यूज। बलरामपुर जिले के बलंगी पुलिस की टीम ने ग्राम पंचायत कर्री के पास जुए खेलते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 90 हजार रुपए नगद 2 कार 7 मोटरसाइकिल एवं 11 मोबाइल जप्त की गई है। नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी शैलेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में जिला बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम के द्वारा मध्य प्रदेश बॉर्डर पर रेड कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की स्पेशल टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके इलाके में गई हुई थी तभी घेराबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया सभी लोग जुआ खेल रहे थे। उनके पास से मौके पर ही 90 हजार रुपए नगद दो कार 7 मोटरसाइकिल एवं 11 मोबाइल जप्त किया गया है।
जिसकी कुल कीमत 19 लाख 51 हजार बताई गई है। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।