डीएवी स्कूल के शिक्षक ने अपनी पत्नी शिक्षिका के ऊपर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या के प्रयास मामले में विश्रामपुर पुलिस ने की केश दर्ज..


डीएवी स्कूल के शिक्षक ने अपनी पत्नी शिक्षिका के ऊपर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या के प्रयास मामले में विश्रामपुर पुलिस ने की केश दर्ज..

0

गोपाल सिंह विद्रोही 
बिश्रामपुर,संवाददाता आंचलिक न्यूज । शराबी शिक्षक द्वारा कल देर शाम पेट्रोल डालकर अपनी पत्नी को अग्नि का हवाले किए जाने के मामले में विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या करने का प्रयास की धारा में पुलिस ने रिमांड पर लिया है।

जानकारी के अनुसार शासकीय बालक माध्यमिक शाला शिवनंदनपुर कि शिक्षिका दीप्ति झा को उनके पति सागर झा द्वारा मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास किया । शिक्षक ने अपनी शिक्षिका  पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर जान से मारने का प्रयास किया परंतु किसी तरह से पत्नी  दीप्ति झा ने अपनी जान बचाने हेतु  चिखती चिल्लाती घर से बाहर भागी जिसे लोगों  एवं पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया ।उधर आरोपी पति सागर झा खुद को एक रूम में बंद कर लिया जिसे मोहल्ले वालों ने ताला तोड़कर बाहर निकाल और पुलिस को हवाले कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिक्षिका को विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहां से उसके परिजन आज उचित इलाज के लिए भिलाई लेकर गए जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। आरोपी एवं डीएवी पब्लिक स्कूल से टर्मिनेट शिक्षक सागर झा के खिलाफ विश्रामपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा 307 कायम कर रिमांड पर लिया है ।इस संबंध में शिक्षक सागर झा ने बताया कि  कल उसकी मोबाइल कहीं गुम हो गई थी जिसे खोजने के लिए मिस कॉल करने के लिए पत्नी से मोबाइल मंगा पत्नी ने जब मोबाइल नहीं दी तो वह क्रोधित होकर खुद  आग लगा लिया और पत्नी दीप्ति सागर को पकड़ लिया  चुकी  वह स्वेटर पहना था इसलिए कम जला जबकि पत्नी का नाइटी टेरीकॉटन होने के कारण आग ज्यादा पकड़ ली और ज्यादा  झुलस गई। शिक्षक सागर झा के संबंध में लोगों ने बताया  कि वह अत्यधिक शराब पीने का आदी है। शराब पीकर मार्ग से आने जाने वाली महिलाओं  एवं पड़ोस में रहने वाली महिलाओं को छेड़खानी करता था। शराब पीकर स्कूल में  जाने के मामले में स्कूल प्रबंधन ने उसे टर्मिनेट कर दिया था। कल बीते रात शाम 6:30 बजे पत्नी को मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)