आयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत कलश का ढोल- नगाड़ों व पुष्प वर्षा कर जरही नगर पंचायत में किया गया भव्य स्वागत, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ पूरा क्षेत्र..


आयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत कलश का ढोल- नगाड़ों व पुष्प वर्षा कर जरही नगर पंचायत में किया गया भव्य स्वागत, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ पूरा क्षेत्र..

0


चंद्रिका कुशवाहा 

सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। अयोध्या से पूजित अक्षत कलश जो आज राम मंदिर सूरजपुर से सभी विकास खण्डों मे वितरण किया गया। जिसे प्रतापपुर के जरही नगर पंचायत में पहुंचने पर हिंदू संगठन के लोग आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया व जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ वातावरण। वहीं मातृ शक्तियों द्वारा कलश की आरती उतारी गई ।अक्षत कलश को हनुमान मंदिर में रखी गई है। 

                     बता दें कि अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत कलश जो राम मंदिर का एक अमूल्य अंध है जो राम मंदिर जिसे सभी मण्डलों में आगामी दिनों में वितरण किया जायेगा, जिसे प्रत्येक गांव मे राम मंदिर प्रांण प्रतिष्ठा अभियान निमित्त समिति गठन किया गया है ,समिति द्वारा प्रत्येक घरों में निमंत्रण के रुप में अक्षत और मंदिर पत्रक साथ में दिया जायेगा। विदित हो की तीन वर्ष पूर्व  पांच अगस्त 2020 को भूमि पूजन हुआ था, जिसमें आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद एवं विभिन्न हिन्दू संगठन के आह्वान पर वृहद राम मंदिर अभियान चलाया गया था। जिसमें जिला, मंडल, और ग्रामीण स्तर पर समिति बनाई गई थी,जो की धनराशि एकत्रित किया गया था। अब मंदिर बन कर तैयार हो गया है। 22 जनवरी 2024 को प्रांण प्रतिष्ठा होना है, जिसे समिति द्वारा घर घर निमंत्रण पूजित अक्षत और राम मंदिर की सक्षिप्त जानकारी पत्रक को निमंत्रण के तौर पर अभियान चलाकर पंहुचाया जायेगा एवं विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा, संयोजक लालसाय सिंह पावले अन्य पांच सदस्यों के साथ आज आयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को राम मंदिर सुरजपुर से लाकर हनुमान मंदिर जरही मे रखी गई है आगामी दिनों प्रत्येक मण्डल मे वितरण के लिए जायेगी। 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)