सूरजपुर, ब्यूरो आंचलिक न्यूज। जिला सहित सभी विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयंती सुशासन दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित कर मनाया। सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया और सुशासन की शपथ ली व 31 दिसंबर तक चलने वाले साप्ताहिक स्वच्छता अभियान का शुभारंभ भी किया गया।
इसी क्रम में प्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़वार में भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हेशाम अली, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता चंद्रिका प्रसाद यादव व मनुवर अली एवं वरिष्ठ ग्रामीण फजील मोहम्मद, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद मुस्ताक ,मोहम्मद नजिम खान, उदय सिंह लाला, सोभनाथ पंचायत प्रतिनिधि सरपंच- पंच व सचिव एवं समस्त ग्रामीणों के साथ सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीयअटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती दिवस सुशासन दिवस के रूप में ग्राम पंचायत बड़वार अटल चौक में मनाया गया।
अटल जी के राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हेशाम अली ने कहा कि स्व अटलजी एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, कवि, साहित्यकार, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। भाजपा में एक उदार चेहरे के रूप में उनकी पहचान थी। उन्होंने बताया कि स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले एक स्कूल शिक्षक के परिवार में हुआ था। पिता कृष्णबिहारी वाजपेयी हिन्दी व ब्रज भाषा के सिद्धहस्त कवि भी थे। अत: काव्य कला उन्हें विरासत में मिली। उन्होंने अपना कैरियर पत्रकार के रूप में शुरू किया था और राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन का संपादन किया। उन्होंने कहा की वाजपेयी जी अपने छात्र जीवन के दौरान पहली बार राजनीति में तब आए जब उन्होंने वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत दरहोरा, पोड़ी, सरहरी, दवनकरा, खोरमा, देवरी, पकनी, जजावल, गिरिया, गोरगी,अंजनी, धूमाडाँड़, मकनपुर, गोविंदपुर सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया।