पंचायत सचिव सपहा शीतल के मनमानी रवैये से ग्रामीण परेशान, हमेशा अनुपस्थित रहने से पंचायत का कार्य हो रहा प्रभावित, गांव में नहीं हुआ ग्रामसभा, ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की..


पंचायत सचिव सपहा शीतल के मनमानी रवैये से ग्रामीण परेशान, हमेशा अनुपस्थित रहने से पंचायत का कार्य हो रहा प्रभावित, गांव में नहीं हुआ ग्रामसभा, ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की..

0

         दशरथ अग्रहरि          

बिहारपुर, संवाददाता आंचलिक न्यूज। बिहारपुर चांदनी मुख्यालय से 8 किमी दूरी पर ग्राम पंचायत सपहा में पदस्थ सचिव शीतल कुमार बिना कारण हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण सुरजपुर कलेक्टर के आदेशानुसार 19 दिसम्बर को ग्राम सभा बैठक होना था जो आज तक नहीं हुआ ग्रामीणों ने बताया सचिव के अनुपस्थित रहने से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा और न तो समय पर वृद्धा पेंशन मिल रहा है और वर्ष 2021-22 में खाद्यान्न वितरण सामाग्री रामलल्लू आ0 बन्धूराम के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित किया जाता था जिसका कमीशन की राशि को भी सचिव शीतल कुमार के द्वारा डकार दिया गया है। ग्राम पंचायत सरपंच सपहा सहित दर्जनों ग्रामवासियों ने पंचायत सचिव के खिलाफ मुख्यकार्यपालन अधिकारी ओडगी को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)