विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के नौ रत्नों मे शामिल हुई भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े, स्कूल, घर परिवार, समाज में कैसी थी लक्ष्मी राजवाड़े जानते है उनके सास जेठानी से..


विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के नौ रत्नों मे शामिल हुई भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े, स्कूल, घर परिवार, समाज में कैसी थी लक्ष्मी राजवाड़े जानते है उनके सास जेठानी से..

0

 

सूरजपुर, ब्यूरो आंचलिक न्यूज। भटगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रचंड बहुमत  से विजई होकर विधायक बनी लक्ष्मी राजवाड़े एकमात्र युवा विधायक है जिन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने नौ रतनो में शामिल किया है ।श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भटगांव विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक  कांग्रेस पार्टी के पारसनाथ राजवाड़े को 43962 वोट  प्राप्त कर अपना दम कम दिखा कर पटखनी  दी थी जिसका प्रतिसाद  उन्हें विष्णु देव के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में प्राप्त हुआ । 

लक्ष्मी राजवाड़े का पारिवारिक पृष्ठभूमि पर एक नजर 


लक्ष्मी राजवाड़े के पारिवारिक पृष्ठभूमि पर एक नजर डालें तो श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के कुम्मदा 7 /8 खदान में एक सामान्य कालरी कर्मचारी  के माइनस क्वार्टर मे रहने वाले  ललित राजवाड़े निवासी  कटोरा  के यहां  एक नन्ही सी परी के  रूप जन्म हुआ था ।माता साधारण  घरेलू महिला थी । लक्ष्मी राजवाड़े का प्रारंभिक शिक्षा कुम्मदा कॉलोनी के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में हुई थी ।श्रीमती जायसवाल स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण की है। शुरू से मेधावी, शर्मीली, संकोची प्रवृत्ति की थी। लक्ष्मी राजवाड़े का विवाह वीरपुर निवासी एवं कृषक  स्व रूपनारायण राजवाड़े का पुत्र ठाकुर रजवाडे के साथ संपन्न हुई ।खेती-बाड़ी अच्छी  होने के कारण घर एक माध्यम वर्गीय परिवार  परंतु सुखी परिवार के रूप में  घर का माहौल था। लक्ष्मी राजवाड़े का दो पुत्र हिमांशु और  नरेंद्र राज है जो अभी छोटे हैं।

मंत्री बनने पर मंत्री बनने पर क्या कहती है सांस एवं जेठानी 


विधायक लक्ष्मी राजवाड़े की सास इंद्रमणि राजवाड़े कहती हैकि लक्ष्मी रजवाडे  जब हमारे घर में जब  पहली बार घर मे  कदम तो ऐसा लगा की ठाकुर तो हमारे घर में पहले  से थे अब लक्ष्मी  भी आ गई । मंत्रिमंडल में शामिल होने की सूचना पर हमें ऐसा लगा कि अब इस क्षेत्र का विकास होगा। लक्ष्मी रजवाडे  के विषय में कहती है  कि वहां हर कार्य एक घरेलू महिला की तरह जानती और करती थी। कहीं से कोई शिकायत नहीं थी। घर कि लिपाई पोताई , खेती-बाड़ी हर कार्य करती और बढ़ चढ़कर हाथ बटाती थी। बड़े ससुर ननकेश्वर राजवाड़े सहित भतीजी  रौशनी,पुत्र हिमांशु , नरेंद्र ,भांजा गोपाल राजवाड़े विक्रम रजवाड़े एवं दो जेठाणिया का तो कोई खुशी का ठिकाना नहीं है। इस संबंध मे कहते हैं कि जब से पता चला है की लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री बन गई है उन्हें रात की नींद और दिन का चैन समाप्त हो गया है ।  ये सब कहते  है कि लक्ष्मी देवी राजवाड़े का सेवा भाव, मिलनसार एवं सेवा कार्य में रात दिन सक्रिय रहने के कारण  ही भटगांव विधानसभा क्षेत्र के जनता ने इन  पर भरोसा कर आशीर्वाद दिया है।

सेवा एवं संगठन कार्य में सक्रिय रहने के कारण ही मंत्री बन  पाई लक्ष्मी राजवाड़े 

लक्ष्मी राजवाड़े के गांव (ससुराल) वीरपुर के ग्रामीणों मे लक्ष्मी रजवाडे को मंत्री बनने पर खुशी का ठिकाना नहीं है वह कहते हैं की 24 घंटा समाज सेवा कार्य में सक्रिय रहने के कारण जनता ने उसके प्रति स्नेह दिया है जबकि संगठन को  भाजपा जिला महिला अध्यक्ष के रूप में संगठन को मजबूत करने के कारण संगठन ने उन्हें कैबिनेट में जगह देकर आशीर्वाद प्रदान किया है । लोगों कहना है की सेवा कार्य देख   लाइफ लाइन एक्सप्रेस के दौरान तात्कालिक  जिला कलेक्टर एवं सीओ ने उन्हें सम्मानित किया था।  यह बताना आवश्यक है कि लक्ष्मी राजवाड़े एक लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं, इन्होंने पार्टी संगठन कार्य को मजबूत करते हुए जिला पंचायत का चुनाव लड़ा एवं प्रचंड बहुमत से विजई रही। लोगों के बीच में घुलमिल के रहने का नतीजा लोगों को बहुत पसंद आया। लोगों ने हाल ही की विधानसभा चुनाव में भटगांव विधानसभा क्षेत्र से 10 वर्षों तक सिटिंग विधायक रहे कांग्रेस के पारसनाथ राजवाड़े को मतदाताओं ने मात्र 61200 मत दिया जबकि भाजपा के लक्ष्मी राजवाड़े को 105162  दे कर 43962 मतों के अंतर से प्रचंड बहुमत से जीतकर प्रदेश की राजधानी रायपुर भेजा जहां  लक्ष्मी रूपी रत्न को विष्णु देव साय ने  अपने मंत्रिमंडल में सम्मिलित करके पूरे भटगांव विधानसभा क्षेत्र का सम्मान पहुंचा है। यहां बता दें कि  की विष्णु देव साय मंत्रिमंडल में इकलौती युवा महिला मंत्री है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि अभी तक ठाकुर( विष्णु) का घर संभाल रही थी अब मुख्यमंत्री विष्णु का मंत्री मंडल कि मजबूती प्रदान करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)