अविनाश कुशवाहा
प्रतापपुर, संवाददाता आंचलिक न्यूज। मैच खेलकर वापस अपने घर आ रहे युवक का सड़क हादसे में मौत हो गई।जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पर्वतीपुर का रहने वाला युवक भानु टोप्पो पिता अर्विंन्द टोप्पो कल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का मैच खेलने कसकेला गया हुआ था। टूर्नामेंट समापन पश्चात और साथी लोग पहले ही घर आ गए और वह अपने एक साथी के रिश्तेदार के यहाँ जाना है बोलकर बाद में आने को कहा। करीब सात-आठ बजे घर वापसी के दौरान सिवानी खदान के आस पास उसकी रास्ते में बाइक सी जी 15 डी आर 3146 से एक्सीडेंट हो गया जिसमें भानु का स्पाट डेथ हो गया और उसके साथी भुनेश्वर् राजवाड़े घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत में सुधार है। भानु अपने माता पिता का एकलौता बेटा था। भानू के परिजनों का कहना है की ऐ सुनयोजित तरीके से भानु की हत्त्या किया गया है। परिजनों ने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष और पार्दर्षिता जाँच करने की मांग की है।