चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज. com। अत्यंत हर्ष का विषय है कि श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रतापपुर के ग्राम पंचायत मसगा मे संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, श्री श्री लक्ष्मीनारायण बैकुंठपुरी मन्दिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन दिनांक 22 जनवरी से 29 जनवरी तक किया जाना है। श्री बृंदावन धाम से आये कथा वाचक व्यास पूज्य श्री अनादि जी महाराज और समस्त ग्रामवासियों श्रद्धालुओं के द्वारा कार्यक्रम रखा गया है।
दिनांक 22 जनवरी को कलश यात्रा सुबह 8 बजे से बाबा भोले नाथ नगरी शिवपुर से जल उठाकर कलश यात्रा करते हुए प्रतापपुर के नया बस स्टेंट पुराना बस स्टेट होते हुए राजघराना चौक, कदमपारा चौक, शांतिनगर, चाचीडॉड़ टुकुडॉड़ मसगा मन्दिर लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुँचेगी। इसके बाद कथा की शुरूआत होगी।
कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। दिनांक 23 जनवरी को कथा प्राम्भ होगा और उसी दौरान सुखदेव जी का दिव्य दर्शन होगा। दिनांक 24 जनवरी को कथा प्राम्भ के दौरान भोले बाबा जी का दिव्य दर्शन होगा। दिनांक 25 जनवरी को कथा प्रारम्भ के दौरान भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव होगा।
दिनांक 26 जनवरी को कथा प्राम्भ के दौरान भगवान श्री कृष्ण लीला,मटकी फोड़,गोवर्धन पूजा होगा। दिनांक 27 जनवरी को कथा प्राम्भ के दौरान भगवान श्री कृष्ण रुकमणी विवाह उत्सव होगा। दिनांक 28 जनवरी को कथा प्राम्भ के दौरान सुदामा चरित्र एवं फूलो की होली होगी और कथा समाप्त होगा। दिनांक 29 जनवरी को समापन एवं पूर्णाहूर्ति होगा।
इस दौरान श्री श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के मुख्य यजमान दिलबोध राम- मानकुंवर श्याम, सुनील श्याम,मन्दिर पुजारी इंद्रेश दुबे समिति पदाधिकारी अध्यक्ष संजय जायसवाल, राजाराम राजवाड़े, तुपेश्वर राजवाड़े, रितेश यादव, सुमन्त प्रजापति, नवीन जायसवाल,अशोक जायसवाल, बादल सूर्या, अजय जायसवाल, मोहन भोय, श्रवण सोनी, शिवकुमार जायसवाल,तुलसी दास,सनत प्रजापति,लक्षण जायसवाल,आशीष प्रजापति,देवनाथ,मंगल तिर्की,राजकुमार पटेल, रवि,जायसवाल, विनोद जायसवाल, जैकी जायसवाल,श्रीकांत,अलखनिरंजन, सूरज,आकाश, नीतिश, भूलन,पप्पू सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहेगें।