दुष्कर्म कर जानसे मारने की धमकी देने वाले 70 वर्षीय शिवपद मंडल गिरफ्तार..


दुष्कर्म कर जानसे मारने की धमकी देने वाले 70 वर्षीय शिवपद मंडल गिरफ्तार..

0

बिप्लब कूण्डु 
पखांजूर-कांकेर, आंचलिक न्यूज।
नाबालिग बच्ची को जान से मार डालने की धमकी देकर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने वाले 70 साल का आरोपी को पखांजूर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले पर पखांजूर एएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि नाबालिग पीड़िता ने पखांजूर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी शिवपद मंडल ने नाबालिग बच्ची को जान से मार डालने की धमकी देकर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म किया जब वह नाबालिग बच्ची अपने जंगल वाली खेत में गाय चराने गई हुई थी। बच्ची की माँ भी साथ में गाय चरा रही थी, किसी काम से बच्ची की माँ खेत में बच्ची को गाय चराने के लिए छोड़ कर घर आ गई एवं कुछ समय बाद जब खेत में पहुंची तो देखा बच्ची रोते बिलखते हुए अपनी कपड़ा पहन रही थी,बच्ची की माँ ने जब बच्ची से पूछा तो बच्ची ने बताया कि शिवपद मंडल ने अकेले देख कर छेड़कर करते हुए दुष्कर्म किया बच्ची ने बताया कि पहले भी शिवपद मंडल ने बच्ची को किसी को बताने पर जान से मारडालने की धमकी देकर दुष्कर्म किया था। बच्ची की माँ घटना के बारे में जान कर पखांजूर थाना प्रभारी लक्षण केवट से न्याय की गुहार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया, वही मामले को गंभीरता से लेकर पखांजूर पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की पखांजूर पुलिस ने आरोपी शिवपद मंडल को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ 376,376 AB,376 (2)(ढ) 506,354 भदवी 4,8 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)