छत्तीसगढ़ के दुर्ग से तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, वाड्रफनगर के खरहरा मोड़ के पास हुआ हादसा..


छत्तीसगढ़ के दुर्ग से तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, वाड्रफनगर के खरहरा मोड़ के पास हुआ हादसा..

0

 


नरेंद्र मिश्रा ब्यूरो 

वाड्रफनगर-बलरामपुर, आंचलिक न्यूज। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से उत्तरप्रदेश के अयोध्या जा रही बस आज सुबह वाड्रफनगर खरहरा मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं जिन्हें मामूली चोटें आई है घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मंगलम टूर एंड ट्रेवल्स की बस तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या और वाराणसी में दर्शन करने के लिए जा रही थी तभी अचानक तीर्थयात्रियों से भरी हुई बस खरहरा मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान बस में तकरीबन 42 तीर्थ यात्री सवार थे इनमें 15 तीर्थयात्रियों को चोटें आई हैं घायलों का इलाज वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में जारी है।


आजकल सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ रहता है सड़क पर कुछ भी सही से दिखाई नहीं देता जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नरेंद्र मिश्रा प्रमुख सलाहकार आंचलिक न्यूज



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)