चंद्रिका कुशवाहा सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के अपने घर में राम लला विराजमान होंगे इस सुअवसर को उत्सव में परिवर्तित करने हेतु ग्राम स्तर पर कलश यात्रा का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में चेन्द्रा क्षेत्र के राम भक्तों के द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया एवं ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया। इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र राम मय हो गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा, वरिष्ठ कार्यकर्ता सूर्यप्रताप सिंह जी सत्यनारायण पैकरा जी नधीर पैकरा, सियाराम गुर्जर, मुन्नीलाल पैकर, विकास गुर्जर, विश्वरंजन गुर्जर जी खण्ड कार्यवाह हर्षित गुर्जर, अकेंद गुर्जर जी मनोज गुर्जर जी नागेन्द्र मिश्रा, चन्दन विश्वकर्मा, बैजनाथ विश्वकर्मा जी पंकज विश्वकर्मा जी लालसाय सिंह, रामकुमार राजवाड़े, विजेंद्र देवांगन, भानु कुशवाहा, रामरतन पैकरा, मोती राजवाड़े, मोहन राजवाड़े, सुखदेव राजवाड़े, रामकुमार कौशिक, रूपसाय देवांगन, गोल्डू गुप्ता, गिरसाय पैकरा, हिराचंद गुप्ता, राकेश गुप्ता, अखिलेश तिवारी, मुगेंद्र गुप्ता, आदेश सिंह, छत्रपाल सिंह, सूरज देवांगन, चेन्द्रा मण्डल के ग्राम स्तर पर चेन्द्रा, करौटी-बी,पकनी,रैसरा,खड़ौली,रे सरी,डॉंड़ अमोरनी, दवना, दवनसरा, टोमो, टोटको, जाज, सरईडीह,भॉड़ी धूम-धाम व आतीशबाजी के साथ कलश रवाना किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।