राकेश भारती
कुसमी,संवाददाता आंचलिक न्यूज। एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य व एकलव्य हॉस्टल अधीक्षक ने ठेकेदार पर मनमानी तरीके से घटिया व गुणवताहिन् तरीके से शेड निर्माण करने का आरोप लगाया है।
बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड के नगर पंचायत कुसमी के अंतर्गत वर्तमान में संचालित एकलव्य विद्यालय कुसमी के परिसर एवम हॉस्टल कक्ष के पास लगभग 8 माह पहले से रायपुर के ठिकेदार द्वारा दोनो जगह पर शेड का निर्माण कराया जा रहा है , इन दोनो जगह पर रायपुर के ठिकेदार द्वारा इस आवासीय शेड निर्माण का कार्य काफी घटिया स्तर का एंगल डालकर कमजोर तरीके से नीव तैयार कर गुणवताहीन तरीके से लगभग 700000 सत्तर लाख की राशि से इस शेड का निर्माण कराया जा रहा है।
निर्माण कराए जा रहे स्थल पर आज तक नही पहुंचे इंजीनियर न एसडीओ
इस कार्य को देखने हेतु कराए जा रहे निर्माण कार्य स्थल पर कभी भी इस कार्य को देखने तक इंजीनियर एवम एस डी ओ नही पहुंचे , न ही इनके द्वारा इस कार्य का किसी प्रकार की गुणवत्ता की जांच की गई , किस विभाग से यह कार्य कराया जा रहा है , कितना राशि का यह कार्य है यहां पर निवासरत शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी /कर्मचारी को पता नहीं है , न ही किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य कराने संबंधित निर्माण स्थल के पास लिखित बोर्ड लगा हुआ है , यहां पर कार्य कर रहे मिस्त्री एवम मजदूर से पूछे जाने पर रायपुर के किसी ठिकेदार का नाम बताया जाता है।
इनका कहना है.. मंडल संयोजक हरिशंकर सोनवानी कुसमी
यह कार्य कहा से कराया जा रहा है हम लोगों को किसी भी बात की जानकारी नही है , इस कार्य से संबंधित इतनी जानकारी है की रायपुर का कोई ठिकेदार इस कार्य को लगभग 8 माह पहले से घटिया स्तर का निर्माण कार्य करा रहा है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव
मुझे भी इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नही है की इस शेड निर्माण का कार्य किस विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है , प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर का कोई ठिकेदार है जिसके द्वारा काफी घटिया स्तर का शेड निर्माण कराया जा रहा है कभी भी यह शेड तेज हवा तूफान चलने के कारण गिर सकता है , इसके बारे में मेरे द्वारा वरिष्ठ अधिकारी की अवगत करा दी जाएगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बलरामपुर राकेश सोनी से इस संबंध में जानकारी चाही गई मगर सहायक आयुक्त राकेश सोनी बलरामपुर द्वारा फोन रिसीव नहीं करने पर बात नही हो पाई।
कलेक्टर रिमिजियुश एक्का बलरामपुर
इस विषय में बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का से फोन से हुई चर्चा दौरान बताया गया की इस कार्य को कोई बाहर का ठिकेदार द्वारा करवाया जा रहा है ऐसी मुझे भी जानकारी मिली है , कुसमी एस डी एम को भेजकर इसकी जांच करवाते हुए उचित कार्यवाही कराने की बात कही गई है , जिससे शासन के राशि का दुरुपयोग न हो सके , साथ ही गुणवत्ता पूर्वक प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराया जा सके।