नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर ,,, ब्यूरो
बलरामपुर, आंचलिक न्यूज। 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 6वे दिन पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह के दिशानिर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में बलरामपुर जिले के विभिन्न थाना व चौकी अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने वाले आम जनता के उत्साहवर्धन और यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित करने के लिए अनोखी पहल करते हुए आम नागरिकों को पुरस्कार स्वरुप चॉकलेत् और टॉफी बांटा गया। जिससे जनता मे उत्साह देखते बनता गया और आम जनता द्वारा पुलिस कि इस अनोखी पहल कि प्रशंसा भी हुए।
साथ ही लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु समझाईश भी दिया गया। हुए अन्य लोगो को भी नियमों के पालन करने कि समझाईश दिया गया। साथ ही गुडसेमेरिटन योजना के तहत सडक सुरक्षा मितान् बनकर घायल व्यक्तियों की मदद करने एवं सहयोग करने कि अपील भी किया गया।
नरेंद्र मिश्रा, विशेष सलाहकार आंचलिक न्यूज।