राकेश भारती
कुसमी, संवाददाता आंचलिक न्यूज। विकासखंड के ग्राम पंचायत नटवर नगर में श्रीकोट गहिरा गुरु संस्कृत विश्व विद्यालय के तत्वाधान में संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट के विद्यार्थियों द्वारा एन एस एस प्रशिक्षण शिविर के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज सपरिवार शामिल होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाते हुए एन एस एस के विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में सही राह में चलते हुए देश की सेवा करने की बात कही गई , पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज द्वारा सर्वप्रथम भारत माता सरस्वती माता एवम गहीरा गुरु महाराज एवम माता पूर्णिमा के प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई , इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज एवम विशिष्ट अतिथि कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव द्वारा उपस्थित एन एस एस के छात्र सहित उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा की आज का यह एन एस एस शिविर के माध्यम से कराए जा रहे सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सुंदर एवम समाज को प्रेरणा देने वाली कार्यक्रम है , नटवर नगर में एन एस एस द्वारा यह तीसरा बार प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया जा रहा है , इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों द्वारा रतासीली बांध के पास ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता बनाया गया है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है , इस कार्यक्रम में भाग लेने से समाज के प्रति कुछ न कुछ जरूर शिक्षाप्रद बात सीखने को मिलती है , इस प्रशिक्षण में जो भी विद्यार्थी भाग लेंगे मेरा ऐसा विश्वास है की आने वाले पीढ़ी को शिक्षित बलवान बनाने में अपना महावपूर्ण योगदान देंगे , इनके द्वारा कहा गया कि परम पूज्य गहीरा गुरु महाराज का यह परिकल्पना था की हमारा समाज एक अच्छे समाज के रूप में भविष्य में विकसित हो सभी लोग अपने धर्म के प्रति जागरूक होकर धर्म की रक्षा करने में तत्पर रहे , इसी सोच के साथ मुझे उम्मीद है की इस एन एस एस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्र इस परिकल्पना को पूरा करने में अपना अमूल्य योगदान देंगे।
आज के इस कार्यक्रम में एन एस एस के विद्यार्थियों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमे नाट्य, संगीत सहित अन्य प्रकार के सामाजिक शिक्षा प्रद बातो को प्रस्तुत किया गया।
आज के इस एन एस एस के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज सहित सपरिवार सहित विशिष्ट अतिथि रामपथ यादव , अरविन्द तिवारी, राकेश भारती , कुंदन गुप्ता , शिक्षक राजेंद्र यादव , नंदू गुप्ता परशु राम शास्त्री, सहित काफी संख्या में गहिरा गुरु संस्कृत विश्व विद्यालय के तत्वाधान में संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी छात्र सहित काफी संख्या में विद्यालय के छात्र एवम ग्रामीण जनता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।