प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने फीता काटकर किया आईटी कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन के नये भवन का उद्घाटन..


प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने फीता काटकर किया आईटी कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन के नये भवन का उद्घाटन..

0

 


अविनाश कुशवाहा
 प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। प्रतापपुर मे बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुप्रसिद्ध कंप्यूटर एजुकेशन एस आई टी कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के नए भवन कालिदास कालेज के सामने का उद्घाटन  विधानसभा क्र0 6 के नवनिर्वाचित लाडली विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते के द्वारा फीता काट कर किया गया।

 कार्यक्रम मे सर्वप्रथम माता सरस्वती की आरती मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला सिंह पोर्ते के द्वारा किया गया, तत्पश्चात पुष्प गुच्छ भेंट कर सेंटर के डायरेक्टर शहादत हुसैन ने  मुख्य अतिथि का स्वागत किया  सेन्टर की शिक्षिका पद्मावती सिंह एवं छात्रों के द्वारा विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मान किया गया। 
नये भवन मैं संचालित कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर संचालक शहादत हुसैन ने मुख्य अतिथि को अपने व अपने समस्त एजुकेशन परिवार की ओर से   ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी व समारोह मे आने के लिए आभार प्रकट करते हुए विधायक जी का गुणगान किया ।

उसके उपरांत सेंटर के विशेषताओं के बारे में अवगत कराया कि प्रत्येक साल हमारे यहां सैकड़ो बच्चे पढ़ाई करके निकलते हैं और शासकीय व अशासकीय कार्यालय में नौकरियां कर अपने भविष्य को गढ़ रहे हैं। समस्त छात्रों ने भी एक सुर मे उत्साह पूर्वक मुख्य अतिथि का अभिवादन किया वह आभार प्रकट किया।


मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी अपने उदबोधन मे कंप्यूटर के विशेषताओं के बारे में अपना विचार साझा किया और समस्त छात्र-छात्राओं व स्टाफ को धन्यवाद ज्ञपित किया व सेंटर के तारीफ के पुल बांधे और सभी को भविष्य में अग्रसर रहने की कामना की । 
तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा ।
 छात्र-छात्राएं अपने विधायक को अपने बीच पाकर फुले नहीं समाए व सभी ने अपने नये विधायक के सांथ ग्रुपिंग फोटो खिचाये। सेल्फियों का दौर भी कुछ देर तक चला ।
 इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारीयों के अलावा हरिशंकर गुप्ता,विनोद जायसवाल,नवीन जायसवाल,मुकेश तायल ,आनंद शुक्ला, रामानंद गुप्ता,विजेंद्र कश्यप,राहीम खान,महेश गिरी,संजय सिंह, विजय ठाकुर ,विनोद श्रेष्ठ,शमीम ,दिलशाद आलम,  एवं समस्त छात्रों के अलावा आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे सभी ने कार्यक्रम की भरपुर सराहना की व नए विधायक की तारीफ करते नहीं थकते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)