सिर्फ कहना नहीं, सुनना भी जरूरी है!. मन की बात नहीं, काम की बात भी जरूरी है!!. जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी क्षेत्र का लगातार दौरा कर लोगों की सुन रहे समस्याएं..


सिर्फ कहना नहीं, सुनना भी जरूरी है!. मन की बात नहीं, काम की बात भी जरूरी है!!. जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी क्षेत्र का लगातार दौरा कर लोगों की सुन रहे समस्याएं..

0

 

अविनाश कुशवाहा 

प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज.com। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं प्रदेश आदिवासी महामंत्री शिवभजन सिंह मरावी इन दिनों लगातार क्षेत्र के दौरे पर हैं। वे लगातार कार्य क्षेत्र के संपर्क में है और गांव- गांव जाकर लोगों की समस्याओं सुनने का प्रयास करते हुए देखे जा सकते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत गोरगी, करहीडाड, लमड़ीडाड, नीलकंठपुर तथा  विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क जारी रखते हुए क्षेत्र भ्रमण कर गांव- गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हो रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया तथा हर संभव मदद करने की बात कही।

इस दौरान सरपंच श्यामलाल, सुखदेव रामप्रीत,भगमनिया, जय सिंह, सुरेश तथा अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।

वीडियो..



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)