भैयाथान, आंचलिक न्यूज। करकोटी निवासी अमित कुशवाहा ने झिलमिली थाना के महिला पुलिस कर्मी के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंप प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई।
पीड़ित युवक अमित कुशवाहा ने बताया कि अपने मामा के घर पकनी में गया हुआ था व 1 जनवरी की शाम को अपने ग्राम करकोटी लौट रहा था तभी ग्राम दवना के आस-पास एक अज्ञात महिला अपने बच्चे के साथ सड़क के बीच में बैठकर रो रही थी तब उसने अपना मोटर सायकल रोक कर उनसे पूछा की आप क्यो रो रही है तो अज्ञात महिला ने कहा की मेरे बच्चे का तबियत खराब है मुझे भैयाथान हास्पीटल तक पंहुचा दिजिए तब पीड़ित युवक के द्वारा उसको बाइक में बैठाकर भैयाथान हस्पीटल ले आया और जहां पर ईलाज की पर्ची बनता है वही पर ले गया हॉस्पिटल में पहले से पुलिस कर्मी मौजूद थे,तभी पुलिस कर्मी ने पुछा की तुम इस महिला को कैसे जानते हो और कहां से लेकर आ रहे हो तब पीड़ित युवक ने कहा की मैं इसको दवना से लेकर आ रहा हूँ इन्होने मुझसे लिफ्ट मांगा था इसलिये मै लेकर आ गया तभी मेरे साथ हाथापाई करते हुए महिला पुलिस कर्मी ने मेरे साथ मारपीट किया और थाने लेकर आये और थाने में लाकर मेरे साथ डण्डे से मारपीट करने लगे जिससे मेरा हाथ टूट गया।वही पीड़ित युवक ने मारपीट में शामिल महिला पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप सिंह,प्रकाश दुबे,शान्तनु गोयल,लालचन्द शर्मा,अमन प्रताप सिंह,संदीप दुबे,अभय गुप्ता,अभिषेक गुप्ता, आयुष अग्रवाल,रामअवतार देवांगन,राजेश सोंपकर,रामकुमार कुशवाहा,सुचेन्द कुशवाहा,सुभम गुप्ता, अर्जुन पाटिल उपस्थित थे।