मध्य प्रदेश की ओर से ला रहे अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, बलंगी चौकी पुलिस की कार्यवाही..


मध्य प्रदेश की ओर से ला रहे अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, बलंगी चौकी पुलिस की कार्यवाही..

0

नरेंद्र मिश्रा 

बलरामपुर ,,, ब्यूरो 

आंचलिक न्यूज। बलरामपुर जिले की बलंगी चौकी पुलिस ने मध्य प्रदेश की ओर से ला रहे अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। चौकी प्रभारी बृजेश यादव अपनी टीम के साथ चेक पोस्ट तुगवां में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान मध्यप्रदेश के ग्राम बरहपान की ओर से आ रहे वाहन कमांक सीजी 15 डीआर 9254 हीरो एचएफ डीलक्स को रामनरेश जायसवाल चलाते हुए आया जिसे रोककर वाहन की तालाशी लेने पर 02 कार्टून बंधा हुआ मिला।

कार्टून पेटी में 50 नग प्लास्टिक के शीशी में मध्यप्रदेश राज्य में बिक्री हेतु निर्मित अंग्रेजी शराब गोवा विस्की प्रत्येक शीशी में 180 एमएल तथा दूसरे कार्टून पेटी में 50 नग कुल अंगेजी शराब 18 लीटर कीमती 11000 रुपये आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन सीजी 15 डीआर 9254 एचएफ डीलक्स कीमती 60000 रुपये व आरोपी के पास से 01 नग रियल मी कंपनी का मोबाईल कीमती 10000 रुपये को जप्त किया गया। आरोपी रामनरेश जायसवाल के विरुद्ध धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

नरेंद्र मिश्रा,प्रमुख सलाहकार आंचलिक न्यूज। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)