दशरथ अग्रहरि
बिहारपुर, संवाददाता आंचलिक न्युज। सूरजपुर जिले के दूरस्त आंचल चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के अंतर्गत बिहारपुर से रसौकी मार्ग पर प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मुरम के जगह मिट्टी डाला गया है अभी तक पानी नहीं डाला गया और रोड में छोटे-छोटे कंकड भी बिछाया गया है इसके पश्चात 16/ 1 /2024 में एक बड़ी दुर्घटना हुई बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल ठेकेदार की लापरवाही की वजह से अभी तक साइड रोलिंग नहीं किया गया और इसके पश्चात प्रदूषण फैल रहा है कॉलेज हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या हाई स्कूल एवं आयुर्वेद अस्पताल बिहरपुर में आने जाने वाले बच्चों को सहित ग्रामीणों में चलना मुश्किल हो गया है उक्त सड़क की लंबाई 23.90 किलोमीटर है स्वीकृत लगा अत राशि 716 , 31 लाख रुपए जो कि अधिकारियों कर्मचारियों और ठेकेदार की मिली भगत से भ्रष्टाचार का भेंट चढ गया है अभी कुछ दिन पहले बड़ी दुर्घटना हुई सड़क का घटिया निर्माण कराया जाने के बोरवेल मशीन पलट गया था और ठेकेदार की लापरवाही की वजह से आज दिन तक रोड में कभी पानी गिराया नहीं गया और साइड रोलिंग अच्छे से नहीं किया गया और आने जाने वाले लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है गाड़ियों में साइड लेने की जगह नहीं मिल पा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रो से है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सही ढंग से कार्य कराए जाने की मांग की है।