सूरजपुर जिले में लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई प्रारंभ..देखें सूची


सूरजपुर जिले में लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई प्रारंभ..देखें सूची

0

 

चंद्रिका कुशवाहा 
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज।  शिक्षा विभाग के विभागीय बैठक में कलेक्टर रोहित व्यास ने विभाग में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों का ब्यौरा मांगा था और बिना किसी ठोस कारण अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के ऊपर नियमानुसार ठोस कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये थे। जिसके परिपालन में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित कर बर्खास्तगी की कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। जिले के अंतर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों का प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया। जिससे लंबे समय से  अनुपस्थित गीता प्रसाद राजवाड़े, सहा. शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. पण्डरीपानी करमपुर, वि.ख. सूरजपुर, धनंजय राम, सहा. शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. गंवटियापारा मोहनपुर, वि.ख. सूरजपुर, समयलाल यादव, सहा. शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. केशवपुर, वि.ख. रामानुजनगर, राकेश सिंह, सहा. शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. माझापारा तेजपुर, वि.ख. रामानुजनगर, कु. सुमिता कुजूर, सहा. शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. खुटहनपारा तिवरागुड़ी वि.ख. रामानुजनगर, मोहन सिंह, सहा. शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. खोरखोरीपारा साल्ही, वि.ख. रामानुजनगर, देव शरण राजवाड़े, सहा. शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. कोड़ाकुपारा चन्द्रेली, वि.ख. प्रतापपुर, मनोज कुमार सिंह, सहा. शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. पलढा, वि.ख. प्रतापपुर, श्रीमती श्वेता मेश्राम, व्याख्याता पंचायत उ.मा.वि. लटोरी, वि.ख. सूरजपुर के 09 शिक्षकों के विरुद्ध में बर्खास्तगी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)