CG BREAKING: हाथी के हमले से 70 वर्षिय व्यक्ति की मौत, सुबह नाले से स्वच्छ होकर घर वापस जाते समय हाथी से हो गया सामना, प्रतापपुर के चांचीडांड अंधरुआ की घटना..


CG BREAKING: हाथी के हमले से 70 वर्षिय व्यक्ति की मौत, सुबह नाले से स्वच्छ होकर घर वापस जाते समय हाथी से हो गया सामना, प्रतापपुर के चांचीडांड अंधरुआ की घटना..

0

अविनाश कुशवाहा

प्रतापपुर संवाददाता

आंचलिक न्यूज. कॉम। सुरजपुर जिला प्रतापपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चांची डाड़ यादव पारा नदी के समीप सुबह स्वच्छत करने के लिए अधरुवा नाला में बोधन यादव पिता स्व मन्नु के द्वारा आज सुबह गया हुआ था। रात में लगभग 40  हाथियो झुण्ड को ग्रामीणो के द्वारा खदेड़ने के बाद बचे दो हाथियो ने 70 वर्षिय बोधन यादव का घर जाते समय रास्ते में ही सामना हो गई। और पैर से कुचल कर मौत की नींद सुला दिया।

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की सुबह हाथी 6:30 बजे आया हुआ था । जिस समय ग्रामीणो के द्वारा खदेड़ा जा रहा था उस समय ग्रामीणो की सुचना देने के बाद भी वन विभाग के एक भी स्टाप नही थे। 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने के पश्चातपुलिस विभाग और जंगल विभाग के स्टाफ मौके में पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए डॉक्टर का इंतजार किया जा रहा है। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं।

अविनाश कुशवाहा, प्रतापपुर संवाददाता।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)