चूहा खदान बनाकर अवैध कोयला उत्खनन करने घुसा था 30 वर्षीय युवक, रेस्क्यू टीम के अथक प्रयास के बाद आज तीसरे दिन खदान के अंदर फसा युवक का मिला शव..


चूहा खदान बनाकर अवैध कोयला उत्खनन करने घुसा था 30 वर्षीय युवक, रेस्क्यू टीम के अथक प्रयास के बाद आज तीसरे दिन खदान के अंदर फसा युवक का मिला शव..

0
गोपाल सिंह विद्रोही
बिश्रामपुर, आंचलिक न्यूज। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के तीन चार जयनगर खदान में चूहा खदान बनाकर अवैध कोयला उत्खनन करने घुसा 30 वर्षीय युवक  सुनील सोनी आ रामगोविन्द सोनी का आज  शव  तीसरे दिन मिला । रेस्क्यू टीम देर रात तक खदान के अंदर से शव निकल ली। सुनील सोनी  के शव से बदबू निकल रही थी।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल  विश्रामपुर पुराना खदान तीन चार जो बंद पड़ी हैजिसे  सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ से पत्थर की दीवार से घेर दी गई है इसके बाद भी कतिपय  लोगों द्वारा ग्रामीणों को  प्रलोभन  देकर चूहा खदान बनाकर कोयला उत्खनन कराया जा रहा है, इसी दरमियान युवक सुनील सोनी अपने साथी बुधियार,नंदू सिंह,शिवप्रताप सिंह, संजय, साधन  आदि के साथ  खदान में घुसकर कोयला उत्खनन कर रहा था उसी समय खदान के अंदर मिट्टी एवं चट्टान गिर गई जिसमे सुनील सोनी फस गया जिसका शव  रेस्क्यू टीम आज देर रात निकल  लेगी।
 विश्रामपुर क्षेत्र  के रेस्क्यू टीम  मामले के विशेषज्ञ अमरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आर डीडी आर एफ सूरजपुर की टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता , बिश्रामपुर  रेस्क्यू  प्रभारी  प्रदीप  पत्रा,भटगांव क्षेत्र प्रभारी  एस एस प्रभारी सहित, रेहर खदान प्रबंधक  जी एस ठाकुर,बारमपुर खान प्रबन्धक सुरेश राम,  ओ सी एम खान प्रबंधक ओ पी सिंह, कूमदा  सहक्षेत्त प्रबंधक सिय्या मौके पर डटे हुए हैं। इस पूरे दौरान इस पूरे दौरान विश्रामपुर पुलिस थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा दाल दाल के साथ मौके पर डटे हुए हैं सभी मृत युवक सुनील सोनी को जिंदा या मुर्दा निकालने की कोशिश में लगी है थे इसी दौरान देर शाम शव  दिखी  जिसे  देर शाम निकालने  की कोशिश की जा रही  है इस पूरे आपरेशन को सफल क्रियान्वयन मे क्षेत्र के महाप्रबंधा अजय तिवारी  ऑपरेशन में लगे हुए है रेस्क्यू टीम का मार्गदर्शन प्रदान करते रहें है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)