भैयाथान, आंचलिक न्यूज। विकासखंड अंतर्गत विधानसभा स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन भैयाथान के हाई स्कूल ग्राउंड में किया गया। इस शिविर में छग शासन के मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी शामिल हुईं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम पूरे 90 विधानसभा में आयोजित था।जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया।
कार्यक्रम में पधारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का स्वागत अधिकारी कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर किया।शासकीय विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों में जाकर निरीक्षण किया व हितग्राहियों को सम्मान निधि की राशि किसानों को भेंट की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही आमजनता की सोचती है। सरकार गरीब,युवा,किसान व नारी के लिए समर्पित है।वर्तमान में डबल इंजन की सरकार से लोकहितैषी योजना से आम नागरिक सीधे लाभान्वित हो रहे हैं।
इस दौरान अजय गोयल,सत्यनारायण सिंह,राजेश महलवाला सहित सभी मंडल अध्यक्ष व जिला मोर्चा के पूरे पदाधिकारी व हजारों की संख्या मे आमजन मौजूद रहे।वहीं शासकीय कर्मचारियों में जिला सीईओ कमलेश नंदनी साहू,तहसीलदार समीर शर्मा, जनपद सीईओ विनय गुप्ता, पीओ विजय एक्का, एसडीओपी राजेश जोशी,थाना प्रभारी फरीदानंद कुजूर सहित काफी संख्या मे पुलिस व समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
हितग्राहियों को किया लाभान्वित
विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय विभागो द्वारा लगाए गए स्टॉलों में जाकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य अतिथियों ने 10 कृषकों को किसान सम्मान निधि की राशि, उद्यान विभाग द्वारा 15 कृषकों को पैक हाउस,नेट हाउस टमाटर बीज वितरण किया व श्रम विभाग के द्वारा अवमुक्त 4 श्रमिक मजदूरों को 20 हजार का चेक वितरण किया गया।साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण व दीर्घकालिक मच्छररोधी दवा लेपित मच्छरदानी15 ग्रामीणों को वितरण किया गया।
सोनोग्राफी मशीन का किया शुभारंभ
प्रदेश के महिला बाल विकास व समाज कल्याण विभाग के मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान पहुंचकर उन्होंने सोनोग्राफी मशीन का फिता काटकर शुभारंभ किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से भेंट का उनका हाल-चाल जाना।