बेटे से हुई कहासुनी, फंदे पर लटकी मिली मां की लाश..


बेटे से हुई कहासुनी, फंदे पर लटकी मिली मां की लाश..

0
भागवत दीवान,

कोरबा ब्यूरो आंचलिक न्यूज। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर शिवमन्दिर चौक के पास रेल्वे बस्ती में निवास करने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है महिला और उसके बेटे में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद महिला ने गुस्से गुस्से में यह आत्मघाती कदम उठाया। मृत महिला का नाम मुमताज उर्फ बबली पति न्यामूल खान बताया जा रहा है। घटना बीते मंगलवार की शाम की बताई जा रही है। कुसमुंडा पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची, परिजनों की उपस्थिति में शव को फंदे से नीचे उतरा गया, रात हो जाने की वजह से शव को विकास नगर चीरघर में रखा गया है। बुधवार की सुबह आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)