नरेन्द्र मिश्रा
बलरामपुर, आंचलिक न्यूज। बलरामपुर जिला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुछ समितियों में पंजीकृत किसानों के द्वारा अन्य किसानों के रकबे में अवैध तरीके से तहसीलदार की मिलीभगत कर मंडी में धान बेचा गया है। जिसमें तीन करोड़ तिरेसठ हजार रुपए से ज्यादा की आर्थिक अनियमितता करते हुए शासन को नुकसान पहुंचाया गया है। जांच में प्रथम प्रथम दृष्टया प्रभारी तहसीलदार की संलिप्तता सामने आने के बाद सरगुजा कमिश्नर के द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रभारी तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी तहसीलदार विष्णु के द्वारा सिविल सेवा आचरण अधिनियम के खिलाफ काम करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान सुरजपुर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।