CG NEWS: घर से गायब व्यक्ति की चार दिनों के बाद तैरती हुई नदी में मिला शव, कोयलांचल क्षेत्र में फैली सनसनी..


CG NEWS: घर से गायब व्यक्ति की चार दिनों के बाद तैरती हुई नदी में मिला शव, कोयलांचल क्षेत्र में फैली सनसनी..

0

 

 बिश्रामपुर, आंचलिक न्यूज। चार दिनों से घर से गए युवक  का शव नदी में मिलने से सनसनी फैल गई है।
 जानकारी के अनुसार पुलिस थाना जयनगर के गुम इंसान क्रमांक 5/24, 23फरवरी के गुम इंसान रामाशंकर पिता चंदा राम जाति कुम्हार उम्र 55 वर्ष निवासी राजापुर गेल्हारीपारा जो दिनांक 21फरवरी के शाम करीब 5 बजे घर के किसी को बिना बताये कहीं चला गया था के परिजनों द्वारा गुम इंसान का थैला और चप्पल ग्राम राजापुर बासेनपारा की घुनघुट्टा  नदी मैं तैरते मिलने  से दिशा मैदान दौरान नदी में गिर जाने की शंका जाहिर करने पर डीआरडीए(गोताखोरों) की टीम से घूंघटा नदी में  24-25 फरवरी को पुलिस व गोताखोरो द्वारा सर्चिंग किया गया जो आज 25 फरवरी को नदी के गहरे पानी मे शव मिला है। शव का पंचनामा के बाद विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजकर पीएम कराया गया है।जांच जारी है। इस पूरे इस पूरे जांच एवं सर्चिंग अभियान में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी की टीम एवं एसडीआरएफ के जिला प्रभारी बीरबल की महत्वपूर्ण योगदान रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)