जिला विकास निधि एवं 15वां वित्त योजना की प्रशासकीय स्वीकृति एवं पूर्ण हुए कार्यों का अंतिम किश्त की राशि जारी नहीं होने से नाराज जिपं अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी सहित जिला सदस्यों ने किया धरना प्रदर्शन.. वीडियो


जिला विकास निधि एवं 15वां वित्त योजना की प्रशासकीय स्वीकृति एवं पूर्ण हुए कार्यों का अंतिम किश्त की राशि जारी नहीं होने से नाराज जिपं अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी सहित जिला सदस्यों ने किया धरना प्रदर्शन.. वीडियो

0
सूरजपुर, ब्यूरो आंचलिक न्यूज। जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा जिला पंचायत विकास निधि एवं 15 वाँ वित्त योजना (जिला पंचायत ) के अनुमोदित वार्षिक कार्ययोजना अनुरूप प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी नहीं किए जाने तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी हो चुके कार्यों का अंतिम किश्त की राशि जारी नहीं होने से छुब्ध होकर जिला पंचायत सूरजपुर कार्यालय के सामने शांति पूर्वक गांधीगिरी करते हुवे धरना / भूख हड़ताल प्रारंभ किया गया।

 विदित हो कि 2 दिन पूर्व दिए गए ज्ञापन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सभापति कुलदीप बिहारी, सभापति उषा सिंह, सभापति मंजू सिंह, सभापति अनीता, सभापति सुहागवती, सभापति दुर्गा संतोष सारथी एवं अन्य लोगों ने पूरे सूरजपुर जिला के हर ग्राम पंचायत के सीसी रोड का बुक सीसी जमा होने तीन चार माह बीत जाने बाद भी राशि न मिलने की शिकायत को लेकर भुगतान तत्काल करने की मांग की थी और पूरा नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी। जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत के प्रांगण में बैठे नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को जल्द समस्या का समाधान करने आश्वासन दिया एवं उच्च अधिकारियों से चर्चा करते हुए राशि भेजने को कहा। जिसके बाद भूख हड़ताल कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया। मांगे पूरी नहीं होने पर फिर से यहीं पर उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)