चंद्रिका कुशवाहा
रायपुर, आंचलिक न्यूज। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संयुक्त मोर्चा की बैठक आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए बैठक आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साईं जी, अरुण साव जी, अजय जमवाल जी पवन साय जी, संजय श्रीवास्तव जी ने सभी मोर्चे की कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने की दृष्टि से बैठक ली।
मोदी जी के नारे के साथ जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा कार्यकर्ताओं में अलग ही उत्साह देखने को मिला देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व पटल पर विकास समृद्धि की अलग ही छाप छोड़ी है इस कार्यक्रम प्रमुख रूप से अतिथि वक्ताओं ने मोदी जी के आह्वान पर अपने काम की शुरुआत निचले पायदान से शुरू किया जाए प्रत्येक मंडल के हितग्राहियों से वे वीडियो कांफ्रेंस के जुड़ने का जा रहे हैं नई बात यह रही कि इस कार्यक्रम में हमें हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री महतारी वंदन योजना की शुरुआत करना और आवास हेतु हिसग्रहियों को मुफ्त बालू उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इस कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली सभी ने मिलकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।