चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की सत्र 2023 24 की वार्षिक परीक्षा 14 मार्च से प्रारंभ हो गया है शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर में तीनों पाली में परीक्षाएं चल रही है महाविद्यालय के प्राचार्य एवं वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्रो डी पी कोरी ने बताया कि प्रथम पाली सुबह 7 बजे से 10 बजे तक द्वितीय पाली 11बजे से 2 बजे तक एवं तृतीय पाली 3 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित हो रही है, मंगलवार को महाविद्यालय में दो पाली में परीक्षाएं थी जिसमें सुबह बीएससी भाग 2 के परीक्षार्थी थे प्रथम पाली में छात्र-छात्राओं की संख्या विज्ञान संकाय में 73 छात्र छात्राएं भौतिकी विषय में चार छात्र छात्र उपस्थित थे द्वितीय पाली में बा अंतिम की हिंदी भाषा की परीक्षा थी जिसमें छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 195 थी , महाविद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है।