आस्था का केंद्र बना शिवपुर तुर्रा: हर हर महादेव के गगन भेदी नारों से गुंजाबाबा जलेश्वरनाथ शिवपुर धाम, लाखों श्रद्धालुओं ने अर्धनारीश्वर महादेव का किया जलाभिषेक..


आस्था का केंद्र बना शिवपुर तुर्रा: हर हर महादेव के गगन भेदी नारों से गुंजाबाबा जलेश्वरनाथ शिवपुर धाम, लाखों श्रद्धालुओं ने अर्धनारीश्वर महादेव का किया जलाभिषेक..

0
अविनाश कुशवाहा 
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। लाखों भक्तों के आस्था का केंद्र बना बाबा जलेश्वरनाथ शिवपुर धाम में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अर्धनारीश्वर शिवलिंग में जल चढ़ाने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा जलेश्वर नाथ अर्धनारीश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।
ज्ञात हो कि प्रतापपुर क्षेत्र में आस्था का केन्द्र बने शिवपुर धाम में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस अवसर पर विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है। पिछले दो दशक से भी अधिक समय से आयोजित हो रहे इस मेले को देखने के लिये उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी भक्तों का जन्म सैलाब उमड़ता है। मंदिर को भी इस वर्ष फूलों के साथ में झालर व लाइटिंग की भव्यता के साथ में सजाया गया है जिससे मंदिर का सौंदर्य और भी बढ़ गया है। भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए लोग बरबस ही शिवपुर खींचे चले आ रहे थे। समाचार लिखे जाने तक जलेश्वरनाथ धाम में भारी भीड़ लगी हुई थी तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिये पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी के साथ डटी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)