मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने गांव-गांव में बैठक व रैलियां कर आम जनों से कर रही है अपील..


मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने गांव-गांव में बैठक व रैलियां कर आम जनों से कर रही है अपील..

0
गोपाल सिंह विद्रोही
बिश्रामपुर, आंचलिक न्यूज। लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा दुर्गति से गांव गांव में बैठक एवं रैलियां करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार  प्रदेश के महिला बाल विकास मंत्री  एवम भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने आज अपने समर्थकों के साथ ग्राम सतपता, कूमदा बस्ती ,गांगी कोट , कुंज नगर ,हर टिकरा आदि ग्रामों में सघन द्वारा किया। इस दौरान काफी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ मजबूत करना है जिससे राष्ट्र का  सर्वांगीण विकास हो सके, अन्य  पार्टी नेता लोग अपना एवं परिवार के विकास के विषय में सोचते हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा पार्टी के नेता जीवन भर राष्ट्रभक्ति, राष्ट्र का विकास, राष्ट्र गौरव शिखर पर चढ़े ,धार्मिक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन, राष्ट्र की एकता के सूत्र में बांधकर मजबूत राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर रात दिन कार्य करते है   मोदी जी 10 वर्षों से प्रधानमंत्री के रूप में देशभक्ति का  मिशाल जला कर  देश के साथ विश्व में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं। मोदी जी को  और मजबूत करने की जरूरत है ये तभी संभव है जब आप सब प्रधान मंत्री का लोक प्रिय प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित करे।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री हैं, राष्ट्र की चिंतन कर उसे सर्वांगीण विकास की ओर  ले जाने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री हैं। आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री की तीसरी बार 400 पार नारा को यथार्थ में बदलना है। लक्ष्मी राज राजवाड़े ने कहा कि जिस तरह से हमें आप लोगो ने मजबूत किया है इस तरह से लोकसभा के आगामी चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से विजई बनाकर राष्ट्र का नवनिर्माण करें ।आज इस अभियान में भाजपा की प्रमुख कार्यकर्ताओं में  देवधन बिनझिया, दीपेन्द्र सिंह चौहान   ओम प्रकाश राजवाड़े, दुर्गा गुप्ता , मनमत बछाड़ , संदीप सरकार , ओमप्रकाश पैकरा , मनी बग्गा, हरीश रजवाड़े, दिनेश रजवाड़े, सदन राजवाड़े, सन्नी मिश्रा , तपेश्वर राजवाड़े।।
ओमप्रकाश राजवाड़े आदि उपस्थित थे । तेज बारिश मेंभी महिला महिला बाल विकास मंत्री को सुनने पुरुष महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)